Monday, 9 September, 2024

जावर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई 48 घंटे में 6 अपहरण करता को किया गिरफ्तार।

धर्मेंद्र योगी

मों,9165626040

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी द्वारा थाना जावर मे हुए दिन दहाडे अपहरण के आरोपियो को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जावर श्री रामनारायण मालवीय को अपहरण के आरोपी व अपहर्त को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया था।

घटना का संक्षिप्त विवरणः*– थाना जावर मे दिनांक 06.09.24 को थाना जावर के अपराध क्रमांक 294/24 धारा 296,115(2),351(3),138,127,3(5) बीएनएस मे दिन दहाडे हुए कैलाश चन्द्र धनगर के अपहरण व आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की गई । गठीत टीम द्वारा आरोपीगणो को 48 घंटे के अंदर आरोपी 01. राजेन्द्र पिता फुलसिह ठाकुर उम्र 49 साल जाति सैंधव 02. तेजसिह पिता फुलसिह सैंधव उम्र 43 साल जाति सैंधव 03. अरविंद पिता अजाब सिह सैंधव उम्र 35 साल जाति सैंधव 04. अरविंद पिता गजराज सिह सैंधव उम्र 36 साल जाति सैंधव 05. राहुल पिता राजेन्द्र सिह सैंधव उम्र 33 साल जाति सैंधव 06. राजपाल पिता राजेन्द्र सिह सैंधव उम्र 28 साल जाति सैंधव निवासी गण मेहतवाडा को गिरफ्तार किया जाकर अपराध मे प्रयुक्त सफेद रंग की महेन्द्रा क्वांटो कार क्रमांक एमपी 04 एनक्यू 8888 व डंडा जप्त किया जाकर अपहर्त कैलाशचन्द्र को छुडाने मे सफलता प्राप्त की, बाद आरोपियो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

*सराहनीय कार्यवाही:-* निरीक्षक आर.एन. मालवीय, उनि बीरमलाल वर्मा, उनि कृष्णा मंडलोई, प्रआर 453 आत्माराम मालवीय ,आर 278 पवन पटवा, आर 624 मनोज जाट, आर 454 बलराम देशवाली, आर 650 देवेन्द्र सिह सैंधव, आर 813 आकाश पंवार, आर 640 शिवम सिह, सैनिक 461 लाखन सिह का सराहनीय योगदान रहा है ।

 11,014 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शासकीय महाविद्यालय के बच्चों ने खेल सामग्री को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन,,, शिक्षकों के आपसी मतभेद के चलते बच्चे हो रहे परेशान,,,

लोकेशन भेरूंदा धर्मेंद्र योगी मों,9165626040 oplus_0 भैरूंदा। जानकारी अनुसार भेरूंदा के स्वामी

 8,548 Total Views

Search