- जानपुर बावडिय़ा के पीडि़त कृषकों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
——————————-
सीहोर। ग्राम पंचायत जानपुर बावडिया के पीडि़त कृषकों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर आग्रह किया है कि ग्राम पंचायत द्वारा जन भागीदारी के माध्यम से ग्राम में निस्तारी तालाब का निर्माण कराया गया, जहां पानी रोकना था। उक्त भूमि हमारी निजी कृषि भूमि खसरा क्रं. 240/1 एवं 6922 कुल रकबा 12 एंव डुब में आने पर हमारे द्वारा आपत्ति ली गई तो तत्कालीन पंचायत द्वारा हमें शासन की शासकीय भूमि सर्वे नंबर 422 / 2, लगभग 15 ऐकड़ दी गई थी। तभी से हमारा उस पर कब्जा है एवं मकान भी बना हुआ है। बदलें में वर्तमान में पंचायत द्वारा चुनावी रंजिश को रखते हुऐ बदले में दी गई। शासकीय भूमि 422 / 2. लगभग 15 ऐ0 का दो अन्य लोगों पट्टे दिया गये है, शेष भूमि पर विद्युत सबस्टेशन हेतू दी जा रही है। जिससे हमारे परिवार पर भारी सकट हो गया है और हम छोटे कृषक है। श्रीमान जी से अनुरोध है कि हमारी परेशानी हो देखते हुये उच्च अधिकारियों से मौका स्थल की जांच कराई जाकर उक्त भूमि को बिजली सबस्टेशन हेतू नहीं दी जायें। जबकी उक्त भूमि से लगी हुई शासन की ओर भी भूमि पड़ी हुई है। तथा ग्राम पंचायत के पास में लगभग 200ऐ0 सरकारी भूमि है जिस पर दबंगों को कब्जा है. उक्त सरकारी भूमि जो हमें दूब के बदले दी गई है उस पर सबस्टेशन हेतू रोक लगाई जायें या हमारी निजी भूमि से पाल तोडक़र पानी निकासी की अनुमति प्रदान करे। ताकि हमारे मकान अपनी निजी भूमि पर निर्माण कर सकें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित कृषकों में बद्री प्रसाद पंवार, भोजराज, देवकरण, अजय सिंह, खेमचन्द्र, भागवती, पुष्पा बाई, सौरम बाई आदि उपस्थित रहे।