मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के ग्राम पिपलिया मीरा स्थित जय श्री गायत्री फ्रूट्स पनीर फैक्ट्री के वायरल खबरों की पुष्टि के लिए पहुंची मीडिया की टीम पुष्टि के दौरान कई लोगों द्वारा बताया गया कि पनीर फैक्ट्री से निकलने वाले पानी से कोई नुकसान नहीं है अथवा पनीर फैक्ट्री से खराब पानी पहले पानी फिल्टर प्लांट पर जाता है फिर फिल्टर्ड होकर फैक्ट्री सहित कई किसानों को दिया जा रहा है जिससे खेती में यूरिया अथवा खाद की आवश्यकता कम पड़ रही है वहीं दूसरी ओर फैक्ट्री के मैनेजर डीसी बघेल द्वारा बताया गया कि फैक्ट्री के फिल्टर प्लांट से पानी कई लोगों को दिया जा रहा है पर पर्याप्त जल नहीं होने के कारण हम कई लोगों की पूर्ति नहीं कर पा रहे यही कारण है कि वह लोग फैक्ट्री के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं हमने पनीर फैक्ट्री से निकले हुए दूषित जल को पवित्र करने एवं फैक्ट्री के पानी की पूर्ति करने हेतु यह प्लांट लगाया जिसकी लगभग लागत ₹16, करोड़ रुपए आई और फैक्टरी से निकले हुए पानी से गांव वालों को किसी प्रकार का नुकसान ना हो इसीलिए फिल्टर प्लांट को बड़ा बनाया गया पर कई लोगों को पानी देने के बाद फैक्ट्री में पूर्ति भी जरूरी है यही कारण है कि हम लोगों की नाराजगी का कारण है देखिए क्या कहा ग्रामीणों ने एवं फैक्ट्री मैनेजर डीसी बघेल ने