भोपाल खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया। उत्सवों की पावन, धार्मिक नगरी बैरसिया में साल भर किसी न किसी रूप में धार्मिक आयोजन संपन्न होते रहते हैं। इसी कड़ी में सावन माह के पावन पर्व पर बैरसिया में सभी भजन मंडलों द्वारा हर वर्ष नगर के अलग-अलग स्थान पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन प्रतिदिन,महीने भर होते ही रहते हैं। इसी कड़ी में नगर सेठ कहे जाने वाले लालाराम साहू के निवास स्थान पर श्री जय मां ज्वाला जागरण ग्रुप द्वारा भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन संपन्न किया गया। इस अवसर पर बैरसिया के गणमान्य नागरिक, वरिष्ठजन बड़ी संख्या में भक्त जनों का आना-जाना लगा रहा और अनेक श्रद्धालुओं ने मधुर भजनों की धुन पर थिरकते हुए नृत्य कर आनंद की अनुभूति एवं प्रसाद ग्रहण किया।