8 महीने की बेटी और पत्नी की हत्या के बाद व्यक्ति ने फांसी लगाई
घटना चरगंवा थाना के विजना गांव की है। पुलिस की शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि विजना में रहने वाले अखिलेश ने 8 महीने की बच्ची को फंदे पर लटकाया, इसके बाद पत्नी को भी फांसी लगा दी। बाद में उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अखिलेश पेशे से मिस्त्री का काम करता था। घटना देर रात की है। सुबह लोगों ने पुलिस को सूचना दी।