जनसंपर्क के दौरान विष्णु खत्री ने कहा झूठे वादों का दूसरा नाम है कांग्रेस

बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय


विष्णु खत्री – कांग्रेस पार्टी सिर्फ झूठ के सहारे चलती है। परिवारवाद से चलती है। पिछले चुनाव में जनता को झूठे घोषणा पत्र के सपने दिखा दिए और जब उनकी सरकार आई तो उनके द्वारा किसानों का कर्जा माफ नहीं किया गया। झूठें वादों का दूसरा नाम कांग्रेस है। यह बात भाजपा प्रत्याशी विष्णु खत्री ने रविवार को जनसंपर्क के दौरान कहीं खत्री ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा गरीबों के हित के लिए संचालित संबल योजना भी कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया था।उन्होंने कहा कि हमारा पिछला घोषणा पत्र उठाकर देख लीजिए, जो वादे हमारी पार्टी ने किए थे। वह हमने पूरे किए है। इसके अलावा हमने अभी भी बैरसिया विधानसभा के लिए जो 21 सूत्रीय कार्य योजना बनाई है। उन्हें पूरा करने के लिए हम संकल्पित है। उन्होंने कहा कि हम चाटाहेड़ी में नया विद्युत सब स्टेशन बनबा रहे है। इससे आसपास के एक दर्जन से अधिक गांवों में बिजली के वोल्टेज की समास्या समाप्त हो जाएगी। इसके अलावा बैरसिया से लगे गांव बरखेड़ा मोजी को देख लीजिए। यहाँ पर पक्की सड़क कोई नहीं बनबा पाया था। हमने इस सड़क का निर्माण कराया है। रविवार को भाजपा प्रत्याशी विष्णु खत्री ने नरेला,भैंसोंदा,गरेठिया,सागोनी, देवलखेड़ा, निदानपुर,पिपरिया, गोंडिपुरा,चांदा सलोई,शाहपुर, चाटाहेड़ी गांगाखेड़ी, ढेंकपुर एवं बरखेडा मौजी में जनसपंर्क किया।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search