बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया में कांग्रेस भगवान श्री राम से इतनी नफरत करती है कि उनके नाम का तक विरोध करती है। इसका जीता जागता उदाहरण बैरसिया में ही देख लीजिए, कांग्रेस नेता रामभाई मेहर पिछले 20 सालों से टिकट की मांग कर रहे है, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट सिर्फ इसलिए नहीं दिया, क्योंकि उनका नाम राम है। यदि नाम कुछ और होता तो टिकट मिलना तय था। सिर्फ नाम की शुरुआत राम से होने के कारण राम भाई मेहर का टिकट काटा गया है। यह बात भाजपा प्रत्याशी विष्णु खत्री ने शुक्रवार को जनसंपर्क के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह बात हज़म नहीं हो रही है कि रामलला 22 जनवरी को विराजने वाले है। राहुल गांधी बार-बार अपने भाषणों में तारीख नहीं बताने के आरोप लगा रहे थे। अब जब तारीख आ गई तो मौन धारण कर लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जो कहती है, वह करती है। हमनें अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर बनाने की बात कही थी, जो बनकर तैयार हो गया है,और हमने रामलला को विराजमान करने की बात कही थी तो 22 जनवरी को रामलला विराजमान होंगे। शुक्रवार को निपानिया जाट,रायपुर,काछी बरखेडा,सगौनी, दुपाड़िया, सेमरा,पसैया,गढ़ा कला, कढैया कोटा, मनाकुण्ड, नायसम्बद,गुजर तोड़ी ,बांधीखेड़ी ,सुंदरपुरा झागर, बीलखोह,बेरखेड़ी एवं बन्दरूआ में जनसम्पर्क किया।
4,485 Total Views