बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने दाव पेज खेलने में लगी हुई है। वहीं कांग्रेस भी अपने कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंप कर पदोन्नति कर उनका मनोबल बढ़ाने में लगी हुई है। इसी कड़ी में बैरसिया निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश सेन द्वारा जो निष्ठापूर्वक कांग्रेस संगठन का कार्य किया जा रहा है, प्रत्येक बैठकों में आपके द्वारा महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा किया जाता है।आपके उत्कृष्ट सेवाओं को देखते हुए, जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल (ग्रामीण) द्वारा आपको वरिष्ठ सचिव जिला कांग्रेस कमेटी मनोनीत किया जाता है।आपसे अपेक्षा है कि आप कांग्रेस संगठन के विचार धाराओं को संपूर्ण जिला क्षेत्र में प्रचार प्रसार करेंगें तथा विशेष कर मण्डलम एवं सेक्टर अध्यक्षों और पदाधिकारियों से संपर्क कर कांग्रेस के विचारधाराओं को जन-जन तक पहुंचायेंगे।इस मौके पर जगदीश सेन के प्रिय जनों और समर्थकों ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शुभकामनाएं प्रेषित की। दूसरी ओर जगदीश ने वरिष्ठ कार्यकारणी एवं कांग्रेस कमेटी तथा अपने प्रियजनों का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।कहा कि अपने दायित्व को मर्यादा पूर्वक तन- मन- धन से निभाते हुए पूरे प्रदेश में पार्टी के कार्यों का विस्तार करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा।
4,696 Total Views