●जगतगुरु धीरेन्द्र आचार्य का चेला नरोत्तम दास शादी शुदा बच्चों बाली महिला को लेकर भागा..
●पिछले महीने कथा के दौरान चेला ने जादूटोना कर महिला को फसाया था प्रेम जाल में..
●थाने में हुई शिकायत..
छतरपुर: छतरपुर में धर्म का पाठ पढ़ाने वाले बाबा पर एक शादीशुदा बाल बाच्चों वाली महिला को बरगलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। घटना शहर के गौरीशंकर मंदिर के पास की बताई जा रही है।
यहां जगत गुरु धीरेन्द्र आचार्य के चेले नरोत्तम दास दुवे का बड़ा कारनामा सामने आया हैशादी शुदा बाल-बच्चों बाली महिला को लेकर भाग गया है। जानकारी के मुताबिक पिछले महीने छतरपुर शहर में महल के पास गौरीशंकर मंदिर में जगत गुरु धीरेन्द्र आचार्य की कथा हुई थी इसी दौरान इनकी नज़दीकियां बढ़ीं। वहीं आरोप है कि कथा के दौरान चेला नरोत्तम दास ने महिला पर जादू-टोना-टोटका किया और अपने भ्रम/प्रेम जाल में फंसाया और बरगलाकर उसे परिवार छोड़ने ओआर मजबूर किया और लेकर भाग गया।
उक्क्त मामले की महिला के परिजनों ने थाने में सिटी कोतवली थाने में शिकायत कर पत्नी को लाने और बाबा पर कार्यवाही की मांग की है। तो वहीं पुलिस मामले की जांच और विधिसंवत कार्यवाही में जुट गई है।