भोपाल खुलासा सोनू शर्मा
नरेला विधानसभा में विश्व के सबसे बड़े रक्षाबंधन महोत्सव के चौथे दिन भी हज़ारों की संख्या में बहनें चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग को रक्षासूत्र बांधने पहुँची। यहाँ करीब 27 हज़ार 655 बहनें उत्सव में शामिल हुईं। एक सितंबर से प्रारंभ हुए रक्षाबंधन महोत्सव में अभी तक 92 हज़ार 233 की रिकॉर्ड संख्या में बहनें आ रही है। सोमवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत वार्ड-71 तोमर शादी हॉल के समक्ष एवं वार्ड-37 में खुशीपुरा हनुमान मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहाँ बहनों का जन-समूह अपने भैया विश्वास को रक्षासूत्र बांधने के लिये उत्साहित नज़र आया। यहाँ बहनों ने मंत्री सारंग को 151 फ़ीट लंबी राखी भेंट की।
2,582 Total Views