कैलाश विजयवर्गीय–उज्जैन आकर दिग्गविजय की मति कैसे भ्र्ष्ट हो गई!
दिग्विजय सिंह द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दिए गए बयान के बाद अब बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्गविजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है की” पता नहीं उज्जैन में आकर दिग्गविजय सिंह की मती केसे भ्र्ष्ट हो गई।
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचे भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भगवान महाकाल के दर्शन गर्भगृह से करने के पश्चात मीडिया से चर्चा करते हुए शुक्रवार को दिग्विजय सिंह द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया के बारे में दिए गए बयान पर कहा कि हमेशा विपक्ष का सम्मान करना चाहिए लेकिन पता नहीं उज्जैन में आकर दिग्गविजय सिंह की मती केसे भ्र्ष्ट हो गई। कैलाश विजयवर्गीय ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह की बयानबाजी को लेकर दोनों नेताओं को सलाह भी दी और कहा कि अपनी भाषा की मर्यादा रखें ऐसी भाषा शोभा नहीं देती। दरअसल शुक्रवार को दिग्गविजय सिंह ने सिंधिया के लिए कहा था की “है भगवान है महाकाल कांग्रेस में अब कोई दूसरा ज्योतिरादित्य सिंधिया पैदा मत करना” इस पर सिंधिया ने भी अपने ट्विटर हेंडल पर जवाब में लिखा था की हे प्रभु महाकाल दिग्गविजय सिंह जैसा देश विरोधी और बंटाधार भारत में पैदा ना हो”।