पुलिस अधीक्षक बैतूल सिद्धार्थ चौधरी जी एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी व्दारा चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध शराब तस्करी को रोकने हेतु कार्यवाही की गयी। एसडीओपी मुलताई नम्रता सोधिया के मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी सुश्री प्रज्ञा शर्मा में निर्देशन में टीम गठित कर क्षेत्र में अवैध रूप से घोड़ो को प्रशिक्षित कर क्षेत्र मे कराई जा रही अवैध कच्ची महुआ शराब की तस्करी की लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि इन प्रशिक्षित घोडो को पुलिस द्वारा अगर पकड़ा जाता है तो घोडे शराब छोड़कर जमीन पर नीचे लेट जाते हैं, सूचना पर पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा दिये गए आदेश के पालन में टीम गठित कर दबिश दी गयी। घटना का संक्षिप्त विवरण :- रविवार को थाना मुलताई पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम प्रभात पट्टन निवासी अंकुश बंजारे प्रभात पट्टन स्थित बारस्कर के खेत के पास वाले टेलीफोन टावर के कच्चे रास्ते से कुछ ही देर में एक प्रशिक्षित घोड़े की पीठ पर बोरी के अंदर टायर ट्यूब में कच्ची महुआ शराब ले जा रहा है कि सूचना तसदीक की गयी तो प्रभात पट्टन स्थित बारस्कर के खेत के पास वाले टेलीफोन टावर के कच्चे रास्ते पर अंकुश बंजारे को घोड़े पर बैठकर प्रभात पट्टन तरफ आते समय पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया। घोड़े की पीठ पर रखी बोरी में रखे 02 नग टायर ट्यूब में रखी हाथ मट्टी की कच्ची महुआ शराब कुल 60 लीटर कुल कीमती 6000 रुपय की पाई गयी। आरोपी अंकुश पिता राजकुमार बजारे उम्र 25 साल निवासी अंबेडकर चौक प्रभात पट्टन थाना मुलताई को पकड़कर 60 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं एक घोड़ा कीमती करीबन 10,000 रूपय कुल कीमती 16,000 रूपय का जप्त किया गया एवं आरोपी को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
कार्यवाही में मुख्य भूमिका :- सुश्री प्रज्ञा शर्मा थाना प्रभारी मुलताई, उनि कमल सिंह ठाकुर, उनि उत्तम मस्तकार, प्र०आर० 25 विनय जैसवाल, प्र0आर0 411 नीलेश सोनी, आर0 719 तिलक, आर0 703 प्रदीप, आरD 441 देवा, आर0 50 संजय बेन सैनिक 68 दीपक रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही।
2,335 Total Views