घर से हुआ युवक लापता परिजनों ने गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई
झल्लार:- भैंसदेही विकास खण्ड के समीप ग्राम आमला का युवक गुणवंत पिता लीलाधर उइके उम्र 27 वर्ष जिसने गुलाबी शर्ट नीला जींस पेंट पहना है। दिनांक 1जून की सुबह 10 बजे घर के परिवार को बिना बताए कही चले गया है। युवक अपने परिवार मे पत्नी सहित 5 साल की बच्ची के साथ महाराष्ट्र के चांदूर बाजार में मेहनत मजदूरी कर परिवार चलाता था। युवक अपने गाँव आमला मे एक सप्ताह पहले छोटे भाई की शादी समारोह मे आया था। परिवार में पत्नी एवं बच्ची सहित मां-बाप को बिना बताए कही चला गया है।युवक का मोबाईल भी बंद आ रहा है। परिवार ने आस पास सहित रिश्तेदारों में भी युवक की तलाश की कही भी युवक का सुराख नही मिल पाया है। परिजनों ने युवक की गुमशुदा की जानकारी झल्लार पुलिस थाने में भी दर्ज कराई है। परिजनों का मोबाइल नंबर 7058816157 है। जिस भी किसी व्यक्ति को इसकी पहचान हो या दिखे तो तत्काल पुलिस थाना झल्लार एवं परिजनों से संपर्क करें।