*चंद्रपुरा सरपंच ने विकास यात्रा में सौंपा ज्ञापन*
2 *ज्ञापन देते हुए सरपंच ने आगनवाड़ी, मध्यान भोजन एवं पीएम आवास घोटाले को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की है*
गौरिहार/ 5 फरवरी से समूचे प्रदेश में विकास यात्रा निकाली जा रही है। चंदला विधानसभा के विधायक राजेश प्रजापति की अगुवाई में आज चंद्रपुरा पहुंचे । । इस दौरान आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया शेष समस्याओं के निराकरण के लिये विभागवार निर्देश दिये गये है। इस मौके पर विधायक द्वारा , पीएम आवास सहित खेत तालाब नाडेप का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया।
*विधायक ने हित मूलक योजनाओं की दी जानकारी*
विधायक ने केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित हितग्राही मूलक तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना, पीएम आवास, जलजीवन मिशन, पेंशन, सार्वजनिक खेत तालाब, स्वच्छ भारत मिशन आदि तमाम योजनाओं के बारे में जनकारी दी और उनका लाभ लेने अपील की। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में नेताओं की कमी नहीं है आपके बच्चे, बेटे आदि सब इस लायक है कि यहाँ का नेतृत्व कर सके इसलिये बाहरी व्यक्तियों को हम अपनी कमान क्यों दें।
इस मौके पर विधायक राजेश प्रजापति , तहसीलदार शैवाल सिंह, आरआई केवला प्रसाद,वरिष्ठ समाजसेवी महेश द्विवेदी, सहित सभी शासकीय अधिकारी, कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधी व पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
*इनका कहना*
*विधायक राजेश प्रजापति*
आज विकास यात्रा में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ को जनता के सामने रखा गया है चंद्रपुरा सरपंच द्वारा ज्ञापन के माध्यम से जांच की बात रखी गई है जल्द विभाग द्वारा निष्पक्ष जांच कराई जाएगी ।