बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया । नगर पालिका परिषद बैरसिया के अंतर्गत वार्ड 05 में सीसी.रोड एवं नाली का भूमिपूजन किया गया।आपको बता दें कि सीसी.रोड श्री जगदीश जी मंदिर से मदन कुशवाह के घर (खड़ा कुआं) तक किया जायेगा। वार्ड 05 मे 20 वर्षों से नाली और रोड के लिए रहवासी बहुत परेशान थे। जिसे नपा अध्यक्ष ने वार्ड वासियों की समस्या का निराकरण करते हुए भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू कराया। जिसके कारण नागरिकों को गंदगी, सड़क पर गंदा पानी बहने की समस्या से छुटकारा मिलेगा। वहीं क्षेत्र वासियों ने अध्यक्ष प्रतिनिधि का हृदय से धन्यवाद देते हुए स्वागत,सम्मान किया।सर्वप्रथम अध्यक्ष प्रतिनिधि राठौड़ ने कन्याओं तथा गौ माता की आरती उतार कर निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। राठौड़ ने कन्याओं के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप राठौर,वार्ड पार्षद राधे पटेल,संजय कुशवाह,नीरज नामदेव,तखत सिंह,रवि करोसिया एवं अन्य पार्षदगण,नपा के अधिकारी कर्मचारीयों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।