भेरूंदा खुलासा
धर्मेंद्र योगी
मों,9165626040
मामला भेंरुदा तहसील का है जहां पर बड़ी गौशाला होने पर भी गोवंश रोड़ों पर भटकने के लिए मजबूर है। जिम्मेदारों द्वारा गोवंश को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं और जब धरातल पर देखा जाता है तो सारे दावे फेल होते नजर आते हैं क्योंकि जिम्मेदार लोगों ने अपनी आंखें मूंद रखी है
गौशाला में गोवंश के रहने के लिए पर्याप्त जगह लेकिन गौशाला मैं व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं गोवंश को कीचड़ में ही खड़े रहना पड़ता है क्योंकि गौशाला में बैठने को सुखी जगह नहीं है और जहां पर बैठने की जगह है वहां पर गोवंश द्वारा किया गया मल मूत्र है जिसमें ही गौवंश को बैठना पड़ता है जब के गौशाला में देख रैक के लिए वकर्मचारी रखे गए हैं पर उसके बाद भी वहां पर कोई साफ-सफाई देखने को नहीं मिलती है गौशाला में प्रतिवर्ष बारिश में कीचड़ मचा जाता जिसके कारण गोवंश को बैठने के लिए सुखी पर्याप्त जगह नहीं होती है
गौवंश को लेकर एक निर्मम घटना सामने आई है जिसमे देखने को मिला है कि कुछ आवारा कुत्तों द्वारा अवजात बछड़े को बड़ी बेरहमी से नोच नोच कर मार दिया गया। अगर गोवंश के लिए पर्याप्त व्यवस्था होती और प्रशासन का ध्यान होता तो इस तरह की घटना देखने को नहीं मिलती। जब इस तरह की घटना होती है तब ही प्रशाशन की नींद खुलती है।
गौवंश का सड़को पर खड़े रहने से आय दिन दुर्घटनाएं देखने को मिल रही है जिसके चलते रात के अंधेरे में वाहनों द्वारा कई बार गौवंश को जख्मी किया जा रहा है और आम जन भी हो रहे दुर्घटनाओं के शिकार।
7,365 Total Views