बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
नाम स्वार्थी यादव उम्र 25 साल निवासी पिपलिया हसनाबाद नरसिंहगढ़ रोड बैरसिया। आपको बता दें कि स्वार्थी का दिमागी संतुलन ठीक ना होने के कारण कहीं भी आने-जाने में ना समझी होने के वजह से असमर्थ हैं। जो कि 20 जून 2023 को घर से बिना बताए कहीं चली गई है। रंग सांवला कद ऊंचा लंबा। अधिक पूछताछ करने के बाद एक बस ड्राइवर द्वारा जानकारी मिली है कुछ दिनों पहले लगभग 23,24, जून को रात्रि के समय यह पागल महिला शमशाबाद के महानीम चौराहे से बैठ कर सिंधी कॉलोनी बस स्टैंड भोपाल में उतर गई थी। इनका सही पता बताने वाले को ₹5000 की पुरस्कृत राशि सम्मान सहित दी जावेगी। जिन भी सज्जन को दिखाई दे तुरंत नजदीकी थाने में या हमसे संपर्क करें। विष्णु यादव मोबाइल नंबर ,7724054206 ,7470598215