गरीब कृषक को धमकी देकर जमीन छिनने को उतारू है भू-माफिया

गरीब कृषक को धमकी देकर जमीन छिनने को उतारू है भू-माफिया
पीडि़त कृषक ने लगाई कलेक्टर से गुहार
सीहोर। सीहोर मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम बोरदी के पीडि़त कृषक रामस्वरूप पिता हरिराम सेन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर आवेदन के माध्यम से गहुार लगाई है कि हमारे स्वामित्व एवं आधिपत्थ की भूमि खसरा नंबर 192, 105 रकबा 11.31 एकड़ कृषि भूमि है जिसमें पूर्वजों के समय से हम हाँक जोत कर परिवार का भरण-पौषण करते चले आ रहे हैं। परन्तु ग्राम के ही छगन मीना, अर्जुन सिंह, राजकुमार , राजेश बलपूर्वक मेरी जमीन में हस्तक्षेप कर भूमि में खड़ी गेहूँ की फसल पर कब्जा करने की धमकी दे रहे है एवं मारने-पिटने व जान से मारने पर उतारू है। जबकि माननीय न्यायालयों से मेरे पक्ष में आदेश हुये है,इसके बाद भी यह भू-माफिया मेरी जमीन हड़पने को उतारू है। उक्त मामले की मेरे द्वारा क्षैत्रीय थाने में शिकायत की गई, परन्तु कोई कार्यवाही नही होने से भू-माफियाओं के होसले बुलंद है।
पीडि़त कृषक द्वारा कलेक्टर से गुहार लगाई गई है कि उक्त भू-माफियाओं पर कार्यवाही की जाकर मेरी भूमि पर किये जा रहे हस्तक्षेप, व्यवधान, लड़ाई झगड़ा को रुकवाया जाये एंव इनके विरुद्ध कार्यवाही की जावे ताकि मैं स्वतंत्ररूप से उक्त जमीन की फसल से मेरे परिवार का भरण पौषण कर सकुं।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण प्राचार्य Dr. अनिता मन्ना यांची पदवी बोगस डॉक्टरेट शिक्षण विभाग करनार का कारवाई?

क्राईम रिपोर्टर शुभम मिश्रा कल्याण: के .एम .अग्रवाल कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय

Loading

Search