कार्यालय Cmho सीहोर
जिला सीहोर –
मिलावट से मुक्ति अभियान
जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के आदेशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत।
मिलावट की शंका पर लाखो का पाम आयल जप्त
सीहोर.दिनांक 04/03/23 को रात 10 बजे जिला प्रशासन के एसडीएम श्री अमन मिश्रा के नेतृत्व में सयुक्त टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने कोलकाता से आया रिफाइंड पाम तेल को बायपास सीहोर में जप्त करने पर खुलासा हुआ कि बिल के आधार पर जयश्री गायत्री प्रोडक्ट प्र. लि.में पाम आयल ले जाया जा रहा था
अधिकारियों ने टैंकर के चालक से पूछताछ पर पता चला कि मौके पर चालक ने फैक्ट्री के प्रबंधक को सूचना पर जय श्री गायत्री प्रोडक्ट कम्पनी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि छापे के दौरान कर्मचारी उपस्थित हुए पूछताछ करने पर बताया की पाम तेल से अन्य खाद्य सामग्री के निर्माण में उपयोग होता है टैंकर में भरे रिफाइंड पाम ऑयल में मिलावट की शंका के आधार पर पाम आयल का नमूना जांच हेतु , खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने लिया एवम राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला जांच हेतु भेजा एवम टैंकर में रखे पाम आयल को जप्त कर फैक्ट्री के सीईओ सुनील कुमार के अभिरक्षा में रखवा कर लगभग 36 लाख के पाम आयल के बंधपत्र स्यूरिटी पत्र भरवाए गए जांच रिपोर्ट आने तक खाद्य सामग्री में उपयोग करने के प्रतिबंधित किया गया पाम तेल को प्रशासन के अधिकारियों ने शील्ड कर दिया जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।
स्वास्थ्य आयुक्त डाक्टर सुदाम खाड़े भोपाल एवं कलेक्टर महोदय सीहोर श्री प्रवीण सिंह के आदेशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत जिले के खाद्य प्रतिष्ठानों में दूध एवम दूध से बने खाद्य पदार्थ एवम अन्य खाद्य पदार्थों पर सतत कार्यवाही की जा रही है ।
डाक्टर सुधीर डेहरिया
Cmho सीहोर.
2,005 Total Views