*क्रेशर संचालक की लापरवाही ने बुझाए घर के चिराग ,100 फिट गहरी खदान में डूबने से 2 बच्चों की मौत 1 गंभीर*

लवकुशनगर अनुविभाग अंतर्गत ग्राम दिदवारा में विक्रम चौरसिया अपनी पत्नी और बच्चों के साथ खेत पर कटाई कर रहे थे। खेत के बगल में लगे विशाल काया पहाड़ की खदान जो कि पानी से लबालब लगभग 100 फिट गहरी है जिसमें तीनो बच्चें खेलते खेलते नहाने लगे थे जिसमे एक को डूबता देख दूसरे को बचाने के चक्कर में पानी में कूदा दूसरे को बचाने के चक्कर में तीसरा बच्चा भी कूदा जिसमें 2 बच्चो की मौके पर ही मौत हो गई तो वही तीसरे बच्चे की हालत गंभीर थी जिसको लेकर महोबा जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल कॉलेज के लिया रैफर कर दिया  
क्या था मामला ग्राम दिदवारा निवासी विक्रम यादव अपनी पत्नी शीतला यादव एव तीनो बच्चो के साथ महिमा चौरसिया वर्ष लगभग 13, राज चौरसिया 11 वर्ष लगभग, एवं आर्यन चौरसिया 9 वर्ष लगभग है जो अपने माता पिता के साथ खेत पर गए थे जिसमें घूमते- घूमते तीनो मासूम बच्चे कब विशाल खदान के पास जाकर नहाने लगे जिसमें एक दूसरे को बचाने के चक्कर में पानी डूब गए जो खदान लगभग 1 वर्ष से बंद पड़ी है जिसमे किसी भी प्रकार का कोई तार बारी, न ही कोई सेफ्टी पिन के। एक खुली पड़ी खदानो में तार बारी नही है और न ही नियमों पर संचालित की जाती है खदाने  
दिदवारा में एम.पी.मिनरल्स खदान काखसरा नंबर 1930/1 रकवा नंबर 1.859 हैक्टेयर जो कबरई निवासी वसीम खान के नाम से अलॉट हुई थी जो की लगभग एक वर्ष से बंद पड़ी है। खदान में चारों तरफ से न तो तार फैंसिंग की गई है और न ही रैंप पर कोई तार लगा है। इसके पहले भी कई जानवरों की खदानों में गिरने से मौत हो चुकी है। क्रेसर संचालकों की तरफ न किसी प्रकार का कोई ज़बाब भी नहीं दिया जा रहा है ।दिदवारा में सभी क्रेसर संचालकों की मनमानी चल रही है।।
ओवरलोडिंग और पानी का छिड़काव न करना आम बात है।।

घटना होने के बाद करवाई जा रही तार बारी की फेंसिंग जिसको लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध और कल तक क्यों नहीं करवाई तार फेंसिंग

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण प्राचार्य Dr. अनिता मन्ना यांची पदवी बोगस डॉक्टरेट शिक्षण विभाग करनार का कारवाई?

क्राईम रिपोर्टर शुभम मिश्रा कल्याण: के .एम .अग्रवाल कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय

Loading

Search