Thursday, 29 February, 2024

अपने ही दफ्तर में किया शर्मनाक कुकृत्य पार्षदों ने किया पुलिस के हवाले

बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय


 बैरसिया नगर पालिका बैरसिया में स्वच्छता विभाग में पदस्त ब्रजेश सोनी को एक दर्जन से अधिक पार्षदों में एकत्रित होकर पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस ने एक अन्य नपा कर्मचारी आकाश प्रजापति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आकाश प्रजापति ने उक्त कृत्य का वीडियो सूट किया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की है।जानकरी अनुसार सोसल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उक्त कर्मचारी एक मासूम बालक से शारिरीक शोषण करता नज़ आ रहा है। जब पार्षदों को पता चला तो उन्होंने ब्रजेश सोनी को पुलिस के हवाले कर दिया है। उधार कुछ सामाजिक कार्यकर्तओं ने एसडीएम आशुतोष गोस्वामी को एक ज्ञापन सौपा है, जिसमें इस विभत्स घटना के संदर्भ में पेन ड्राईव उपलब्ध कराते हुए कहा है कि उक्त कर्मचारी पूर्व में भी इस प्रकार का कृत्य कर चुका है। जिसकी ऑडियों विगत वर्ष में सामने आई थी। ज्ञापन में मांग की गई है कि उपयुक्त घटना में संलिप्त सभी व्यक्तियों का पता लगाया जावे एवं जिन्होनें इस कृत्य में आरोपी का साथ दिया है। उन पर भी कार्यवाही हो। इसके अलावा अम्बेडकर पार्क में सूरक्षा की कोई व्यवस्था न होने के कारण आरोपी द्वारा शासकीय कक्ष का दूरुपयोग किया गया। उक्त पार्क में और भी कई बच्चे सुबह, शाम खेलने के लिये आते है। उनकी सुरक्षा की दृष्टि से वहां सीसीटीवी केमरे लगवायें जाये एंव वहा पर जो भी ऑफीस संचालित हो रहा है। उसे बंद किये जाये। जिससे की आसामाजिक तत्व भविष्य में वहा एकत्रित न हो पायें और सबकी सुरक्षा सुनिश्चित हो। एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने कहा है मैं नगर पालिका सीएमओ को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच के निर्देश दूंगा। दोषियों पर नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी। बाल आयोग ले सकता है संज्ञान इस मामले में राष्ट्रीय बाल आयोग भी जल्द संज्ञान ले सकता है। सूत्रों की माने तो राष्ट्रीय बाल आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो के संज्ञान में यह मामला आ गया है।

 3,421 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शासकीय महाविद्यालय के बच्चों ने खेल सामग्री को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन,,, शिक्षकों के आपसी मतभेद के चलते बच्चे हो रहे परेशान,,,

लोकेशन भेरूंदा धर्मेंद्र योगी मों,9165626040 oplus_0 भैरूंदा। जानकारी अनुसार भेरूंदा के स्वामी

 10,259 Total Views

Search