कीचड़ में दफन हुए विकास के दावे
मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे सावंगा के ग्रामीण, कीचड़ से होकर स्कूल जाते हैं बच्चे
पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही आई सामने, ठेकेदार ने अधूरा छोड़ा 600 मीटर कार्य
ग्रामीणों ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से की शिकायत, सड़क निर्माण पूर्ण करने की मांग
बैतूल। सरकार द्वारा ग्राम विकास का नारा दिया जा रहा है, गांवों को विकसित करने, मुख्यधारा से जोड़ने गांव में पक्की सड़क बनाने की योजना चलाई जा रही है। लेकिन इन योजनाओ का बंटाधार होना ग्रामीण अंचल में देखा जा रहा है। जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले ग्राम सावंगा सेलगांव के ग्रामीण सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। सड़क के अधूरे निर्माण के चलते विकास के दौर में यह गांव काफी पिछड़ नजर आ रहा।पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई जा रही सड़क में भ्रष्टाचार के चलते ग्रामीणों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासियों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम खड़ला से सांवगा दुर्गा मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। यह पूरी सड़क 4.60 किलोमीटर की बनना है, लेकिन मात्र 4 किलोमीटर सड़क का ही निर्माण कार्य किया गया है। सावंगा बस्ती में बनने वाली 600 मीटर सड़क का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। बारिश में यह 600 मीटर सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है जिसके चलते सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है। इस मामले में मंगलवार को ग्रामीणों ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत कर अधूरा सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने की मांग की है। शिकायत करने वालों में जनपद सदस्य दुर्गाबाई लोनारे, उपसरपंच गायत्री माकोड़े, ग्रामीण परसराम पाटणकर, जगदीश दवंडे, मनोज पवार, संतोष माकोड़े, चंद्रशेखर वागद्रे, दिनेश वागद्रे आदि ग्रामीण शामिल है।
8 माह बीतने के बाद भी अधूरा पड़ा निर्माण कार्य
गौरतलब है कि ग्राम सावंगा में 4.60 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए अक्टूबर 2023 में लोक निर्माण विभाग को सड़क निर्माण की स्वीकृति दी गई थी, लेकिन 8 माह बीत जाने के बाद भी आज पर्यंत तक सड़क का काम अधूरा लटका हुआ है। सड़क की दुर्दशा के बाद ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ माह पहले शिवराज सरकार ने विकास यात्रा निकाली थी, इसमें प्रदेश में किए गए कथित विकास कार्यों और योजनाओं से लोगों के लाभान्वित होने का खूब ढिंढोरा पीटा गया था। ग्राम सावंगा की इस कीचड़ से भरी सड़क को देखने के बाद मुख्यमंत्री के दावे भी इस कीचड़ में दफन हो गए हैं।
2,149 Total Views