बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया में राष्टीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) एवम बाएफ संस्था द्वारा प्रायोजित किसानो की वार्षिक आमसभा एवं किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि इनोवेटिव किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड द्वारा किसानो को पशुपालान एवं जैविक खेती कर अपनी आय बढ़ाने के लिए जानकारियाँ दी गई। जिसमे किसानो को बताया गया की किस तरह वह अपने लिए उपयोग किए जाने वाले संसाधनों का प्रयोग एक दूसरे संसाधनों का उपयोग कर सकते है।रासायनिक खेती को छोड़कर जैविक खेती कर अपनी आय बढ़ा सकते है। विशेषज्ञों ने किसानो को बताया कि आप रासायनिक दवाइयों को छोड़कर जैविक खाद का उपयोग करिए जिससे आपकी खेत की मिट्टी और ज्यादा उर्वरक होकर उन्नत देगी। साथ ही साथ किसानो की पशुपालन व डेरी क्षेत्र में सूक्ष्म उद्योग की जानकारी दी गयी । सभा मे मुख्य रूप से डॉ प्रकाश अम्बलकर CIA भोपाल,अभिराज BAIF भोपाल,प्रमोद मीणा,ऋषभ HDFC BANK,भगबत सिंह जादोन, रामनारायण गुर्जर FPO CEO, श्यामलाल गौर अध्यक्ष,भगवान सिंह गुर्जर उपाध्यक्ष, अनूप गुर्जर,राजू गुर्जर अन्य इनोवेटिव किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड के सभी सदस्य और अनेक किसान उपस्थित रहे।
5,639 Total Views