किशन के हौसले बुलंद पत्रकार के साथ किया गया जातिगत गाली गलौज
किशन अपने साथियों के साथ पत्रकार श्रीनाथ को धक्का मुक्की कर जान से मारने की दी धमकी पर हुई थाने में शिकायत
उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत दिनांक 18- 06-2024 को श्रीनाथ वर्मा पिता राम चरण वर्मा उम्र 53 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 13 थाना नौरोजाबाद के द्वारा लिखित शिकायत की गई है कि किशन विश्वकर्मा निवासी मसूरपानी के द्वारा श्रीनाथ वर्मा और उसके साथी संदीप तिवारी के साथ दिनांक 17-06-2024 को किशन विश्वकर्मा अपने साथियों के साथ नौरोजाबाद के चार नंबर पुलिया के पास आकर बीच रास्ते में रोक कर जातिगत गाली गलौज धक्का मुक्की देने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा तब अपनी जान बचाकर श्रीनाथ वर्मा और संदीप तिवारी वहां से भागे हैं नहीं तो इसके द्वारा ओर इसके साथियों के द्वारा बड़ी घटना को अंजाम दे दिया जाता इसके द्वारा कहा गया कि तुम जैसे पत्रकारों को मैं अपने जेब में रखकर चलता हूं और किसी न किसी अपराध में तुम लोगों को फंसा कर जेल भेज दूंगा मेरी पकड़ और पहुंच बहुत ऊपर तक है मैं कुछ भी कर सकता हूं अभी तुम मुझे पहचानते नहीं हो दोबारा मेरे क्लीनिक के खिलाफ और मेरे खिलाफ खबर चलाने की कोशिश की तो मैं तुम लोगों को जान से मार दूंगा