किशन कर रहा है आपके मेडिकल के आड़ में छोटी सी बड़ी बिमारी का इलाज
इलाज के नाम से भोली भाली जनता को लूटने का काम कर रहा है किशन
नौरोजाबाद/ उमरिया जिले के मसूरपानी, पोस्ट-पिनौरा, थाना नौरोजाबाद के ग्राम पंचायत मसूरपानी में ओम फॉर्म क्लीनिक के नाम से किशन के द्वारा अपने निजी घर में मेडिकल स्टोर संचालित कर वही क्लीनिक भी संचालित कर रहा है उक्त क्लीनिक में किशन के द्वारा बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज करने का दावा किशन द्वारा किया जाता है सभी नियमों को ताप पर रखकर नियम विरुद्ध शासन प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग के नजरों में धूल झोंक कर अपनी क्लीनिक संचालित कर रहा है
अपराध की दुनिया से पुराना नाता
खुद को पाक साफ बताकर अपने खिलाफ खबर छपने के बाद पत्रकार को जातिगत अपमानित कर जान से मारने की धमकी देने वाला किशन का अपराध से पुराना नाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार किशन ने जबलपुर मे एक बड़ा कारनामा किया है। जिस कारनामे से पर्दा उठने के बाद प्रभावित लोगों को सब्जबाग दिखाकर वहां से भाग आया है।अगले अंक में जबलपुर की पूरी कहानी आपको पढ़ने को मिलेगी।तब आप खुद जान जाएगे की ईमानदारी का चोला ओढ़कर किस कदर एक शातिर आरोपी बैठा हुआ है।