लोकेशन कानड़
खुलासा न्यूज से हेमंत राठौर की रिपोर्ट
-
कानड़ में K7 क्लब के तत्वधान में इंटर स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट
कानड़ में K7 क्लब के तत्वधान में इंटर स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट पहली बार हुआ है
आयोग कर्ता श्री विनय खजूरिया अंकित खजूरिया विशाल खजूरिया
मुख्य अतिथि के रूप में थानाप्रभारी एवं कानड़ के शासकीय चिकित्सा अधिकारी एवं वीरेंद्र सिंह जी ठाकुर खान सर नलखेड़ा वाले मुख्य अतिथि रहें
बालिका वर्ग में K7 क्लब प्रथम रहा ए वी एन
बालक वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर प्रथम रहा
K7 क्लब कि चार बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
जो की ड्युबॉल राष्ट्रीय स्तर पर खेल के आई थी।
भूमिका कनक राधिका एवं अंजलि को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
3,936 Total Views