चुनावी साल में कांग्रेस नेताओं को घेरने में बीजेपी कोर कसर नहीं छोड़ रही है। नेता प्रतिपक्ष द्वारा अंबेडकर जयंती के मौके पर रानी कमलापति पर दिए गए बयान को लेकर सीएम ने कांग्रेस के नेताओं को घेरा। सीएम ने कांग्रेस नेताओं के नाम लिए बिना हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस में बड़ा नेता बनने की होड मची है। सीएम ने भोपाल में स्मार्ट पार्क में पौधारोपण के बाद सीएम ने कहा यह अत्यंत शर्मनाक है कि रानी कमलापति के बारे में अपमानजनक बयान देने के बाद गोविंद सिंह माफी नहीं मांग रहे बल्कि, फिर से उटपटांग बयान दे रहे हैं। कमलनाथ जी भी अजब-गजब हैं वे भी गोविंद सिंह का समर्थन कर रहे हैं। कि भाजपा फर्जी नाम ढूंढ – ढूंढ कर ला रही है। रानी कमलापति जी लाखों लाख हमारे भाई बहनों की केवल जनजातीय भाइयों की ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के नागरिकों की श्रद्धा की केंद्र हैं।
881 Total Views