सोशल मीडिया, आई टी विभाग एवं मीडिया की बैठक संपन्न
बैतूल। जनता को झांसे मे लाने के लिए कांग्रेस एक झूठ को बार बार बोलकर सच साबित करने की कोशिश कर रही है। इस झूठ को सबके सामने लाने के लिए आज के दौर में सोशल मीडिया आईटी और मीडिया की ज्यादा जिम्मेदारी है। उपरोक्त कथन जिला भाजपा अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में गुरूवार को भाजपा के सोशल मीडिया, आईटी और मीडिया प्रभारियो की बैठक को संबोधित करते हुए कहा इस अवसर पर श्री शुक्ला ने आई टी और सोशल मीडिया के बीच दायित्व और अंतर को परिभाषित करते हुए सभी प्रभारियो से केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओ और उपलब्धियो को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने के लिए किस तरह से प्रयास किए जाने का मंत्र भी सांझा किया। श्री शुक्ला ने कहा कि आने वाले दिनो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण हो रहे है। जिसको लेकर बूथ स्तर तक कार्यक्रम होने है इन कार्यक्रमो की जानकारी सही समय पर पहुंचाने की जिम्मेदारी मंडल से लेकर बूथ स्तर तक के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओ की है। हमारी सरकारो ने बेहतर कार्य किए है उन कार्यो को जनता तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म बेहतर प्लेटफार्म है। अच्छे कार्यो को वायरल करने के लिए संगठन के सभी कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियो सहित जनप्रतिनिधियो की भी सहभागिता पर भी कार्य करने की जरूरत को समझाते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि हमे विरोधी पार्टीयो के नेताओ द्वारा फैलाई जा रही भ्रामक जानकारियो का मुह तोड जवाब सोशल मीडिया पर देने की जरूरत है। साथ साथ बूथ स्तर से लेकर मंडल स्तर तक के पार्टी कार्यक्रमो के भी प्रचार प्रसार पर ध्यान देनेे की जरूरत को भी सांझा करते हुए किस तरह से सोशल मीडिया पर आगे रहना है इस पर भी पदाधिकारियो को समय का विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सही समय पर काउंटर करना जरूरी है। उसी तरह सही समय पर कार्यक्रमो की सूचना और कार्यक्रम का उददेश्य समाज में पहंुचाने की जरूरत है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ,सोशल मीडिया प्रभारी शंकर राव चढोकार, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी अबिजर हुसैन, जिला सोशल मीडिया प्रभारी जीवन बुवाडे, जिला आईटी विभा संयोजक अनिल खंडेलवार, सूर्यदीप त्रिवेदी मंचासीन थे। बैठक का संचालन आईटी और सोशल मीडिया प्रभारी शंकर चढोकार ने एवं आभार अनिल खंडेलवार द्वारा किया गया। बैठक में सोशल मीडिया, आईटी विभाग और मीडिया के विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक ,मंडल संयोजक एवं मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।