कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दिखाई दरियादिली
संदीप तिवारी:- उमरिया/ जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने तामान्नारा मोड़ के पास मोटर सायकल से दुर्घटनाग्रस्त घायलों को देखकर शासकीय वाहन से जिला अस्पताल भेजकर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराई कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य तथा पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने हेतु भ्रमण पर थे। तामान्नारा मोड़ के पास दो मोटर साईकिलो की आपस मे टक्कर हो जाने के कारण मोटर सायकल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल होकर सड़क के किनारे पडे हुए थे। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने तत्काल शासकीय वाहन से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचवाने की व्यवस्था की तथा जिला अस्पताल के सिविल सर्जन को मोबाइल से शीघ्र चिकित्सा व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देश दिए ।
6,969 Total Views