कलेक्टर आदमी तो एक नंबर है बस एक दाने से मात खा रहे..बूझो तो जाने !

बकलोल… सत्य मेव जयते
कलेक्टर आदमी तो एक नंबर है बस एक दाने से मात खा रहे..बूझो तो जाने !


बैतूल। आईएएस अमनबीर सिंह को लेकर यह जुमला सटीक बैठता है कि आदमी तो एक नंबर बस एक दाने से मात खा रहे, मतलब गड़बड़ी हो रही। अब वो दाना क्या है इस पर आम लोगो की आम राय यह है कि वे रिजल्ट ओरियंटेड नही है। बतौर कलेक्टर यदि उनके परफारमेंस की समीक्षा की जाएगी तो यही सामने आएगा कि लोगो की समस्या या शिकायत सुनने में वे पूरी संवेदनशीलता दिखाते है पर उनकी सुनवाई में समाधान नही दे पाते। ऐसा क्यों होता है , इसका बड़ा कारण यह सामने आया कि उनके अधीनस्थ ही उनके आदेश निर्देश की अनदेखी या अनसुनी करते है। इसके हाल फिलहाल के कई उदाहरण है। आम लोगो की समस्या या शिकायत के आवेदन में छोड़िए कलेक्टर किसी पॉलिसी मैटर को लेकर भी टी एल या किसी अन्य बैठक में कोई निर्देश देते है या फिर कोई लिखित आदेश जारी करते है उसकी खुली अवेहलना की जाती है । कई बार कलेक्टर जो दावा करते है उसका ठीक उल्टा होता नजर आता है , ऐसे में जब कोई कलेक्टर से उसी मामले में सवाल करने लगता है तो कलेक्टर उस से कटते या फेस करने बचते नजर आते है, उसका फोन तक अटेंड नही करते । इसका ताजा मामला शराब दुकान की शिकायत, जांच और उस पर कलेक्टर के दावे से जुड़ा है। यह सब महज उदाहरण है। इस स्थिति की वजह से कलेक्टर की अच्छाई और सच्चाई का कचूमर ही निकल जाता है। इन सब में जिस बात से कलेक्टर पर भेदभाव को लेकर प्रश्नचिन्ह लगता है वह यह है कि जो अफसर आम लोगो के मामले कलेक्टर के निर्देश के बाद भी तमाम नाज नखरे की खुली नुमाईश पूरी बेशर्मी से करता है, वही अफसर शासकीय कार्य में बाधा के मामले पूंजीवाद को बचाने लुंजपुंज और उपलब्ध साक्ष्य को नजर अंदाज करने वाली रिपोर्ट तक बना देता है, क्या यह पूजीवाद कलेक्टर के चेंबर में दो घंटे बैठने का स्वांग करता है उसका तो साइड इफेक्ट नही ? जब यह स्थितियां दिखेंगी तो सवाल भी उठेंगे और तोहमत भी लगेगी। इसके अलावा कलेक्टर ऐसा कुछ भी नही कर पा रहे जिससे उनकी प्रशासनिक दक्षता का लोगो को दिखे, हालत यह है कि उनके नपा प्रशासक रहते ही सी एम ओ ने उनके दावों को हवा हवाई साबित किया, इसके भी प्रमाण उपलब्ध है।
कायदे से देखा जाए तो कलेक्टर बतौर इंसान अच्छे हो पर एक प्रशासक के रूप में अपनी छाप नही छोड़ पा रहे।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajgarh Khulasa MP:- वरिष्ठ अधिकारियों के नाक तले संचालित बिना मान्यता रजिस्ट्रेशन के ब्यावरा में चल रहा सागर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत

बिना मान्यता रजिस्ट्रेशन के ब्यावरा में चल रहा सागर हॉस्पिटल में इलाज

Loading

समाज सेवक गणेश नाईक यांनाही युवा अधिकारी पद मिळाल्याने कार्यकर्त्यांमध्ये उत्साहाचे वातावरण निर्माण झाला.

क्राईम रिपोर्ट शुभम मिश्रा कल्याण समाजसेवक गणेश नाईक कल्याण यांच्या कार्याने लहानांपासून

Loading

के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण प्राचार्य Dr. अनिता मन्ना यांची पदवी बोगस डॉक्टरेट शिक्षण विभाग करनार का कारवाई?

क्राईम रिपोर्टर शुभम मिश्रा कल्याण: के .एम .अग्रवाल कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय

Loading

Search