मध्यप्रदेश के सीहोर शहर में चली आ रही सदियों से प्रथा के अंतर्गत नगर के प्राचीन हरदौल लाला मंदिर में प्रेरणा प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए नगर में निकाली जा रही कलश यात्रा कलश यात्रा में समाजसेवी अरुणा स्वदेश राय सम्मिलित
और सभी श्रद्धालुओं का उत्साहवर्धन करते हुए कलश यात्रा का लाभ उठाया एवं कलश यात्रा समिति को आश्वासन देते हुए कहा कि वह उनके प्रथा के लिए एवं हिंदू संस्कृति के लिए तत्पर खड़ी हूं वही कलश यात्रा समिति द्वारा समाजसेवी अरुणा सुदेश राय का आभार व्यक्त किया गया ब अरुणा सुदेश राय को देखकर महिला श्रद्धालुओं मे उत्साह की लहर नजर आई चल सारा समारोह शहर के कई प्रमुख मार्गो से होता हुआ हरदौल लाला मंदिर पहुंचा