कमलनाथ बोले-चुनाव आते ही बहनों की बात करने लगे शिवराज:पूर्व सीएम ने कहा- युवाओं को मंदिर-मस्जिद जाने से नहीं मिलेगा रोजगार

पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने रोजगार के मुद्दे पर मध्यप्रदेश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि यहां के नौजवानों को मंदिर या मस्जिद में जाने से रोजगार नहीं मिलेगा। वह व्यवसाय का मौका या अपने लिए काम चाहता है। यह तभी होगा, जब निवेश आएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव सामने आए तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बहनों की बात करने लगे। पूर्व सीएम कमलनाथ मंगलवार को खातेगांव में आमसभा को संबोधित कर रहे थे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने नर्मदा मैया के जयकारे से भाषण की शुरुआत की। उन्होंने खातेगांव-नेमावर की भूमि को पवित्र बताते हुए इसे प्रणाम किया। उन्होंने कहा- मुझे बहुत खुशी है कि मैं आज बहुत समय बाद यहां आया हूं। करीब 5 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में आप केवल किसी पार्टी या उम्मीदवार का फैसला नहीं करेंगे। आप खातेगांव, देवास और मध्यप्रदेश के भविष्य का फैसला करेंगे।

प्रदेश की अर्थव्यवस्था 70 फीसदी कृषि पर आधारित
उन्होंने कहा कि अब आपको देखना है कि कैसा भविष्य हमारे मध्यप्रदेश का हो। हमारे प्रदेश की अर्थव्यवस्था 70% कृषि क्षेत्र पर आधारित है। यदि यहां के किसानों के साथ अन्याय हो, उन्हें खाद और बीज के लिए भटकना पड़े, उपज का सही मूल्य न मिले, सुविधाएं ना मिले, तो क्या हमारा कृषि क्षेत्र मजबूत हो सकता है।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाज सेवक गणेश नाईक यांनाही युवा अधिकारी पद मिळाल्याने कार्यकर्त्यांमध्ये उत्साहाचे वातावरण निर्माण झाला.

क्राईम रिपोर्ट शुभम मिश्रा कल्याण समाजसेवक गणेश नाईक कल्याण यांच्या कार्याने लहानांपासून

Loading

के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण प्राचार्य Dr. अनिता मन्ना यांची पदवी बोगस डॉक्टरेट शिक्षण विभाग करनार का कारवाई?

क्राईम रिपोर्टर शुभम मिश्रा कल्याण: के .एम .अग्रवाल कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय

Loading

Search