Tuesday, 9 May, 2023

कई सालों से चला रहे थे सट्टे का कारोबा एसपी सिद्धार्थ चौधरी की बड़ी कार्रवाई

कई सालों से चला रहे थे सट्टे का कारोबा कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा सटोरिया और उसके चार साथी, 65 हजार से ज्यादा की राशि जब्त

कई सालों से चला रहे थे सट्टे का कारोबार एसपी सिद्धार्थ चौधरी की बड़ी कार्रवाई

बैतूल।पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ चौधरी के द्वारा जिले में अवैध जुआ सट्टा, शराब सहित अवैध गतिविधियों की रोकथाम व प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। इस तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी बैतूल सृष्टि भार्गव के निर्देशन में सट्टा के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। इसमें 5 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 65 हजार रुपए से ज्यादा की राशि और सट्टा पर्ची जब्त की गई है।पुलिस ने बताया कि कोतवाली बैतूल थाना क्षेत्र में बंजरग फ्लावर दुकान के सामने गली में कोठी बाजार बैतूल में दबिश देकर आरोपी राजेश उर्फ पप्पू पाल सहित 05 लोगों को रुपये-पैसों से सट्टा पर्ची पर अंकों पर दाँव लगाकर हार-जीत का सट्टा लिखते हुये रंगे हाथों पकड़ा गया है। पकडे गये पांचों आरोपियों के कब्जे से सट्टा अंक लिखी हुई पर्चियां, लीड पेन, मोबाइल फोन व नगद राशि विधिवत जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 4 क सट्टा अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।गिरफ्तार आरोपियों में राजेश उर्फ पप्पू पिता गेन्दालाल पाल उम्र 53 साल निवासी गांधी वार्ड कोठी बाजार, देवेन्द्र पिता नारायण विश्वकर्मा उम्र 43 साल, निवासी राजेन्द्र वार्ड, चुन्नीढाना, पवन पिता लखनलाल अमझरे उम्र 45 साल निवासी लोहिया वार्ड गंज, अजय पिता ईलराज सिंह ठाकुर उम्र 34 साल निवासी गौठाना, साहबलाल पिता रामकिशन कुमरे उम्र 35 साल निवासी अर्जुन नगर शामिल हैं। इनके पास से 65,230 रूपये सहित सट्टा अंक लिखी पर्चियां, लीड पेन व मोबाइल फोन जब्त किया गया है।उपरोक्त रेड कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जिला स्तर पर गठित टीम व कोतवाली थाने के संयुक्त पुलिस बल के द्वारा की गई। इसमें निरीक्षक अजय सोनी, उपनिरीक्षक कविता नागवंशी, रवि ठाकुर, वशंज श्रीवास्तव, सहायक उप निरीक्षक विनोद इवने, प्रधान आरक्षक विनय पाण्डे, नीलेश, मांगीलाल, आरक्षक विकाश जैन और निलेश शामिल रहे।

 3,239 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search