कंचनपुर खुली खदान में सिद्धेश्वर,बघेल और साईं इंफ्रा कंपनी की मनमानी हुआ उजागर
आरटीओ अधिकारी ने की कार्यवाही 3 वाहन हुआ जप्त
संदीप तिवारी/ खुलासा उमरिया :- जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत जोहिला एरिया अंतर्गत कंचनपुर खुली खदान में सिद्धेश्वर इंफ़्रा, बघेल इंफ़्रा एवं साई इंफ़्रा कंपनी की मनमानी उजागर हुआ है नियमों की उड़ा रहे हैं धज्जियां बिना परमिट बिना रजिस्ट्रेशन मध्य प्रदेश राज शासन का टैक्स जमा किए बिना धड़ल्ले से चला रहे है वाहन वहां के जिम्मेदार अधिकारी बने अनजान
आरटीओ विभाग की बड़ी कारवाई
आईटीओ उमरिया संतोष पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिन पहले हम अपनी टीम के साथ इस माइंस में आए थे यहां पर तीन कंपनियां सिद्धेश्वर इंफ़्रा, बघेल इंफ़्रा एवं साई इंफ़्रा कंपनी काम करती है यह तीनों कंपनियां काम कर रही है उन कंपनियों से हमने यह अनुरोध किया था कि आप अपने वाहनों की सूची दे- दे और साथ ही उन वाहनों के दस्तावेज भी दे- दे किसी वाहनों का परमिट न हो दस्तावेज पूर्ण ना हो किसी का फिटनेस न हो और टैक्स जमा ना हो इसके लिए हम समय दे रहे हैं कि आप उसे समय से जमा कर दे और अपडेट कर दे
आरटीओ अधिकारी ने जप्त वाहनों को थाने में खड़ा किया
एक सप्ताह का समय दिया गया था लगभग 15 दिन के ऊपर हो गए हैं ना ही उनके द्वारा कार्यालय में कोई भी दस्तावेज उपलब्ध कराया गया है जब मामला हमारे संज्ञान में आया कि उनके द्वारा बिना परमिट फिटनेस और राज सरकार के टैक्स ना जमा करते हुए उनके द्वारा वाहनों को संचालित किया जा रहा हैं। आज जब हम मौके पर गए तो वहां पर तीन वाहनों को जप्त किया है वहां पर और भी अन्य वाहनों थे लेकिन हमारी क्षमता के अनुसार हमने तीन वाहन ही लेकर आए हैं।
इन तीनों वाहनों में मध्य प्रदेश राज्य सरकार का टैक्स जमा नहीं हुआ है साथ ही कोई भी दस्तावेज वहा नही पाया गया है जिससे यह स्थापित हो सके कि वहां का टैक्स है क्या परमिट है और फिटनेस है इसलिए उन वाहनों को जप्त कर सुरक्षित थाना नौरोजाबाद के जिला उमरिया में खड़ा किया गया है।वाहन मालिकों द्वारा सभी दस्तावेज वाहनों मालिक द्वारा जमा करने के बाद वह राज्य सरकार का टैक्स चुका देने के बाद नियम अनुसार कार्यवाही कर उनके वाहनों को छोड़ दिया जाएगा
इन कंपनियों की मनमानी और अधिकारियों की संरक्षण में सभी नियमों को ताक पर रखकर नियम विरुद्ध वाहन संचालित कराया जा रहा था जिसमें आज एक बड़ी कार्यवाही की गई है
6,771 Total Views