Wednesday, 26 July, 2023

ओम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज का शतप्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

ओम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज का शतप्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

बीएएमएस की परीक्षा में प्रदेश स्तर पर मिली सफलता, संस्थान के शिक्षण स्तर की प्रदेश में फैली ख्याति

बैतूल।भारत-भारती, जामठी में स्थित जिले में स्थित ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ने विश्वविद्यालय के तृतीय वर्ष बी.ए.एम.एस. की परीक्षा में पूरे प्रदेश में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने में सफलता प्राप्त की है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्रबंधक सोनू पाल तथा प्राचार्य डॉ. विरेन्द्र के.शाह ने सभी उत्तीर्ण छात्रों एवं शिक्षकों का अभिनंदन किया है।
उल्लेखनीय है कि किसी भी शिक्षण संस्थान की पहचान और उसका आकलन वहां के शैक्षणिक स्तर से होता है।बैतूल जैसे पिछड़े जिले में स्थित ओम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज ने लगातार श्रेष्ठ परिणाम देकर यह साबित कर दिया है कि शिक्षण संस्थान भौगोलिक परिस्थिति में नहीं बल्कि शैक्षणिक कौशल के बलबूते अपनी अलग पहचान बनाता है। ओम आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज ने अपने इसी उद्देश्य और शैक्षणिक स्तर को बरकरार रखते हुए पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाई है।

एनसीआईएसएम से मान्यता प्राप्त है संस्थान

जिले में स्थित ओम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल भारत-भारती, जामठी, बैतूल (म.प्र.) मध्य प्रदेश मेडिकल साईंस यूनिवर्सिटी से संबंधित एवं एनसीआईएसएम से मान्यता प्राप्त संस्थान है। इस संस्थान ने विश्वविद्यालय की तृतीय वर्ष बी.ए.एम.एस. की परीक्षा में पूरे प्रदेश में 100 प्रतिषत परीक्षा परिणाम दिया है। ज्ञात हो कि इसी संस्थान के प्रथम वर्ष बी.ए.एम.एस. का परीक्षा परिणाम भी पूर्व में शत प्रतिशत रहा था। लगातार शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देना इस संस्थान के शिक्षण स्तर को दर्शाता हैं।

अनुशासन एवं शैक्षणिक स्तर को प्राथमिकता

प्रबंधक सोनू पाल ने परीक्षा परिणाम का श्रेय यहां की प्रबंधक समिति के साथ ही छात्रों के अथक प्रयास को दिया है। उन्होंने बताया कि बैतूल जैसे पिछड़े जिले में स्थित होने के बावजूद इतना श्रेष्ठ परिणाम देने के कारण यह संस्थान पूरे प्रदेश में अपना अलग स्थान रखने लगा है, जिसके कारण दूसरे प्रदेशों के छात्रों के लिए भी यह संस्थान पहली पसंद बन चुका है। संस्थान प्रबंधन समिति द्वारा अनुशासन एवं शिक्षा स्तर को प्राथमिकता देना इस परीक्षा परिणाम का प्रमुख कारण बनता है।

 3,581 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

छत्तीसगढ़ में अशांति और अराजकता फैलाने कांग्रेसियों के घिनौने चेहरे लगातार आ रहे सामने – रेणुका सिंह प्रदेश में भय और आतंक का माहौल लाना चाहती है कांग्रेस – कृष्ण बिहारी जायसवाल

छत्तीसगढ़ में अशांति और अराजकता फैलाने कांग्रेसियों के घिनौने चेहरे लगातार आ

 5,160 Total Views

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण 15 विभागों के 55 अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयीन समय पर थे अनुपस्थित, सभी को जारी को हुआ कारण बताओ नोटिस

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण 15 विभागों

 5,264 Total Views

सामाजिक कार्यकर्ते “अण्णा पंडित” यांची सोशल मीडिया वर केलेली बदनामी भोवली… कमाल शेख व त्याच्या साथीदारांवर ॲट्रॉसिटी अंतर्गत गुन्हा दाखल….

क्राइम रिपोर्टर शुभम मिश्रा: कल्याण:(प्रतिनिधी) सामाजिक क्षेत्रात नावलौकिक असलेले ज्येष्ठ समाजसेवक महेंद्र

 5,520 Total Views

कल्याण-डोंबिवली आयुक्त इंदूराणी जाखड यांनी आचारसंहिता सुरळीत पार पडावी या साठी काढलेला बदली आदेश न जुमानता पथक प्रमुख दिवळ्या गोळा करत ‘ब’ प्रभागातच कार्यरत, सहाय्यक आयुक्त सोनल देशमुख यांचा बदली पथक प्रमुख प्रभागात कसा ?

क्राइम रिपोर्टर शुभम मिश्रा: ब्रेकिंग न्यूज : कल्याण -डोंबिवली महानगर पालिका आयुक्त

 6,745 Total Views

Search