ऑपरेशन अभिमन्यु बालको एवं पुरूषों को महिला संबंधी अपराधो के प्रति जागरूक करने व पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक व्यवहार विकसित करने पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाया गया अभियान”
बैतूल।
जिले बैतूल में दिन मंगलवार को अभियान की शुभारंभ नेहरू पार्क चौराहा के पास “अभिमन्यु” शुभंकर के कट आउट एवं फलेक्स लगाकर व उपस्थित आमजन को महिला अपराध के प्रति जागरूक कर अभिमन्यु शुभंकर के साथ सेल्फी लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आमजन को अभियान से संबंधित शपथ (“मैं शपथ पूर्वक प्रतिज्ञा लेता हॅू कि मैं ” अभिमन्यू ” समाज में व्याप्त नशा, दहेज प्रथा, रूढिवादिता, अश्लीलता असंवेदनशीलता, भ्रूण हत्या, अशिक्षा,लिंग भेद जैसी कुरीतियों के चक्रव्यूह को तोडूंगा और पूर्वाग्रह मुक्त सकारात्मक समाज का निर्माण करूँगा) भी दिलायी गयी। हेल्प लाईन नंबरो का प्रचार प्रसार किया गया। उक्त अभियान जिले में 08 दिन अलग-अलग थानों में संचालित कि जावेगा जिनमें थाना मुलताई, आमला कोतवाली गंज चिचोली शाहपुर, सारनी भैंसदेही, में संचालित किया जायेगा। अभियान “अभिमन्यु” शुंभकर के शुभारंभ के दौरान पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री सिद्धार्थ चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक पल्लवी गौर, महिला सुरक्षा शाखा बैतूल, निरीक्षक संध्यारानी सक्सेना महिला थाना बैतूल, निरीक्षक राजेन्द्र धुर्वे महिला सुरक्षा शाख बैतूल, सुबेदार संदीप सुनेश रक्षित केन्द्र बैतूल उपस्थित रहे
2,458 Total Views