एसपी ने दिखाया की बैतूल जिले का एसपी मे हू ना की अशोक
बैतूल शहर मे पुलिस की शक्ति के बाद आखिरकार गोली चलाने वाले अपराधी को सोमवार जेल दाखिल कर दिया है सूत्रो से मिली जनकारी मे यह बैतूल कप्तान सिद्धार्थ चौधरी के मार्गदर्शन मे शहर के रेल्वे स्टेशन के सामने दिनांक 12/05/2023 को फरियादी चेतन बरैया पिता स्व. इन्द्र कुमार बरैया उम्र 21 वर्ष निवासी इन्द्रा • कालोनी गंज बैतूल द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया था कि दिनांक 11 मई एवं 12 मई की मध्य रात्रि में आरोपी अंकित दीक्षित, अन्नू गोयल, प्रतीक सोनी एवं अंकुश सोनी द्वारा उसके साथ मारपीट की गयी और जबरदस्ती कार में बैठा कर अपने साथ कहीं ले जा रहे थे जिसके बाद पीड़ित चेतन द्वारा आरोपियों के हाथों से बच कर भागा तो अंकित दीक्षित द्वारा उसके पास रखे कट्टे से चेतन को जान से मारने के लिए दो राउंड फायर किए गये। उक्त रिपोर्ट पर से थाना गंज में अपराध क्रमांक 164/23 धारा 307 ,365, 294, 323, 506, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिय गया।
पुलिस अधीक्षक बैतूल सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में प्रकरण के आरोपी अंकित दीक्षित की गिरफ्तारी हेतु टीम तैयार कर गिरफ्तारी हेतु भेजी गयी थी। प्रकरण का आरोपी घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ द्वारा 5000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था। प्रकरण के मुख्य आरोपी अंकित दीक्षित पिता अशोक दीक्षित उम्र 27 वर्ष निवासी सिविल लाइन गंज बैतूल को दिनांक 20/06/2023 को केन्द्र शासित प्रदेश दमन एवं दीव के एक रिसोर्ट से गिरफ्तार किया गया। आरोपी अंकित दीक्षित को माननीय न्यायालय बैतूल के समक्ष पेश कर एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। उसके पश्चात उक्त आरोपी मेडिकल पर सरकारी अस्पताल मे इलाज हो रहा था।कल दिन सोमवार को आरोपी अंकित दीक्षित को सजा सुनाई गई वही घटना में प्रयुक्त टोयोटा इनोवा कार क्रमांक MP48BC5533 को जप्त किया गया था। बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बैतूल की जनता को बता ही दिया की बैतूल जिले का एसपी मे हू ना ही अशोक !