एसडीपीओ श्रष्टि भार्गव के खिलाफ रिश्वत खोरी के आरोप ….
पुलिस अधीक्षक से की शिकायत, रिश्वतखोरी की रिकॉर्डिंग होने का किया दावा
जुआ सट्टा और अन्य विवादों समेत शराब ठेकेदारों से रिश्वत लेने का लगाया आरोप
बैतूल। भीम सेना संगठन ने एसडीओपी सृष्टि भार्गव के खिलाफ रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत बैतूल एसपी सहित पुलिस महानिदेशक से की है। शिकायत के साथ ही उन्होंने यह दावा भी किया है कि उनके आरोप निराधार नहीं है इसकी रिकॉर्डिंग उनके पास उपलब्ध है। भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के साथ ही भीम सेना ने इस मामले की जांच होने तक एसडीओपी को पद से पृथक करने की मांग की है। संगठन का कहना है कि जांच प्रभावित ना हो इसके लिए एसडीओपी को पद से पृथक किया जाए।भीम सेना संगठन के प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर ने शिकायत आवेदन के माध्यम से गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि जिले में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बैतूल सर्कल श्रष्टि भार्गव की दोहरी नीति से बैतूल जिले में वैमनस्यता का माहौल पैदा हो चुका है। वह लगातार जुआ सट्टा और अन्य विवादों समेत शराब ठेकेदारों से पैसा लेती हैं और असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देती हैं, बैतूल में पदस्थ आरक्षकों पर दबाव बनाकर पैसा वसूली करवाती हैं जिसके साक्ष्य के रूप में रिकार्डिंग आवेदन के साथ उपलब्ध कराई जा रही है। अतुलकर ने आरोप लगाया कि हाल ही में रेलवे स्टेशन के सामने एक घटना हुई थी। एसडीओपी के मुँहबोले भाई अंकित दीक्षित जिसपर बहुत से मामले पंजीबद्ध है ने गोली चलाई थी जिसके वीडियो उनके पास उपलब्ध हैं। उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करने की मांग की है। शिकायत आवेदन में उल्लेख किया गया कि भ्रष्टाचार की जांच होने तक भ्रष्टाचार में लिप्त एसडीओपी श्रष्टि भार्गव को पद से पृथक किया जाए ताकि जांच प्रभावित न हो सकें। गुंडो में पुलिस का भय बनाने के लिए कार्यवाही अतिआवश्यक है। ज्ञापन की प्रतिलिपि पुलिस महानिरीक्षक सहित मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री को भी प्रेषित की गई है।
4,668 Total Views