एसडीएम एवं बीएमओ ने झोलाछाप डाक्टर की क्लीनिक मे मारा छापा, किया सील
संदीप तिवारी=उमरिया / उमरिया जिले में फैले झोलाछाप डॉक्टरों की फोज तैयार है जो अपनी अपनी क्लीनिक और दुकान धरल्ले से संचालित कर रहे है और खुद ही अपने निजी घर में और दुकानों में क्लीनिक में अवैध रूप से दवाईयां तक रखते है इसके गलत इलाज और दवाईयो के कारण आम जनता की जाने तक जा रही है जिसको लेकर मध्य प्रदेश शासन एवं जिले के कलेक्टर धरणेन्द कुमार जैन जिले में सभी गैर मानता प्राप्त डॉक्टर अवैध क्लीनिक को सील कर कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं
जिले मे झोलाछाप डाक्टरों पर कार्यवाही किए जाने अनुविभाग वार टीम का गठन किया था एवं निर्देश दिए थे कि झोलाछाप डाक्टर के क्लीनिक का निरीक्षण करें। निर्देश के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी मानपुर एव बीएमओ की संयुक्त टीम ने झोलाछाप डाक्टर के क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया।
कार्यवाही से हडकंप मच गया। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को देखते ही पीछे के दरवाजे से झोलाछाप डॉक्टर रफूचक्कर हो गया। टीम को झोलाछाप डॉक्टर की क्लीनिक से भारी मात्रा में दवाईयां मिली है इसके साथ ही कई प्रतिबंधित दवाईयां भी मिली है, जिसे जप्त किया गया। टीम व्दारा क्लीनिक को सील किया गया है , आगें की कार्यवाही जारी है।
2,465 Total Views