एमपी अजब अधिकारी गजब बिना निराकरण किया सीएमएचओ ने बंद करवा दिया सीएम हेल्पलाइन में दर्द शिकायत
कार्रवाई से भाग रहे हैं सीएचएमओ उमरिया
शिकायत को फिर किया गया चालू_ एसपी कलेक्टर की गई समीर अधिकारी की शिकायत
पूर्व शिकायत 20814050 अपडेट शिकायत क्र 23658362 दर्ज
झोलाछाप पे सीएचएमओ हुए मेहरबान
उमरिया:- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 181 चालू किया है जिसमें लोग किसी भी विभाग में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं लेकिन उमरिया जिले में स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सीएचएमओ डॉ आरके मेहरा के द्वारा शिकायत में कार्यवाही न करने से भागते हुए नजर आ रहे हैं
ये रहा पूरा मामला
शिकायत विवरणी
जन हेतु – जन सेतु
शिकायत क्रमांक 20814050 दिनांक – 29/01/2023
विभाग का नाम लोक स्वास्थ्य
निराकरण कार्यालयीन पत्र क्रमांक २५०/२०२३दिनांक २५/०१/२०२३के अनुसार नोटिस दी गई जिस सम्बन्ध में नोटिस का जबाब आया है जिसमे अपनी पद्धति से इलाज किये जाने का अनुरोध किया गया है तत्सम्बंध में झोला छाप प्रक्टिस कर रहे लोगो के खिलाफ परिवार वाद की मान नीयन्यालय उमरिया में बिचारा धीन है शिकायत पर निराकरण एल 2 अधिकारी नाम-डॉ. आर के महरा ,पद-सी.एम.एच.ओ , फोन-9301359979 द्वारा दर्ज किया गया है | , कार्यालयीन पत्र क्रमांक २५०/२०२३दिनांक २५/०१/२०२३के अनुसार नोटिस दी गई जिस सम्बन्ध में नोटिस का जबाब आया है जिसमे अपनी पद्धति से इलाज किये जाने का अनुरोध किया गया है तत्सम्बंध में झोला छाप प्रक्टिस कर रहे लोगो के खिलाफ परिवार वाद की मान नीयन्यालय उमरिया में बिचारा धीन है , कार्यालयीन पत्र क्रमांक २५०/२०२३दिनांक २५/०१/२०२३के अनुसार नोटिस दी गई जिस सम्बन्ध में नोटिस का जबाब आया है जिसमे अपनी पद्धति से इलाज किये जाने का अनुरोध किया गया है तत्सम्बंध में झोला छाप प्रक्टिस कर रहे लोगो के खिलाफ परिवार वाद की मान नीयन्यालय उमरिया में बिचारा धीन हैशिकायत पर निराकरण एल 2 अधिकारी नाम-डॉ. आर के महरा ,पद-सी.एम.एच.ओ , फोन-9301359979 द्वारा दर्ज किया गया है |
शिकायत पर निराकरण एल 2 अधिकारी नाम-डॉ. आर के महरा ,पद-सी.एम.एच.ओ , फोन-9301359979 द्वारा दर्ज किया गया है | कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला उमरिया के पत्र क्र 1960 उमरिया दिनांक 24-07-2023 के द्वारा इन शिकायत को फोर्स क्लोज हेतु अभिमत के साथ प्रस्तावित किया गया है। इनके द्वारा दिये गये अभिमत व प्रस्ताव के आधार पर शिकायत को बंद किया जा रहा है। जिसकी समस्त जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला उमरिया की होगी।
कारवाही से पल्ला झाड़ रहे सीएचएमओ
नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की सबसे बड़ी लापरवाही सामने आ रही है नियम को ताक पर रखकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों को बढ़ावा देने का काम नौरोजाबाद मे हो रहा है एवं अंग्रेजी दवाइयां झोलाछाप डॉक्टरों कर रहे है साथ में बड़ी से बड़ी बीमारियों का इलाज करने की अनुमति मौखिक रूप से झोलाछाप को स्वास्थ्य विभाग ने मानो दे दी हो इसकी जब उसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 में किया जाता है तो स्वास्थ विभाग अधिकारी कार्रवाही करने के नाम से पल्ला झाड़ते हुए नजर आता है और बिना शिकायतकर्ता के संतुष्टि के आधार पर शिकायत को बंद कर दिया जाता है एवं स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारी गोलमोल जवाब देते हुए नजर आते हैं कुल मिलाकर यह समझ में आता है कि स्वास्थ विभाग का झोलाछाप डॉक्टरों से कुछ ज्यादा ही धनिष्ठा हो गई है जिससे वह कार्यवाही करने से बचते हुए नजर आ रहे हैं डॉक्टर आरके मेहरा जो कार्यवाही के नाम से झोलाछाप क्लीनिक में छापामार कार्यवाही करते हैं उनका कहना है झोलाछाप डॉक्टर समीर अधिकारी को नोटिस भी दिया गया है और अपने कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत होने के लिए कार्यालय पत्र भेजा गया था लेकिन जब उनका जवाब ही अधूरा रह जाए तो स्वास्थ विभाग जिले में अपना काम कैसे कर रहा है यह समझ से परे है जब जिम्मेदार ही कार्यवाही करने भाग रहे है तो
उमरिया मे सी.एम. हेल्पलाइन बना मज़ाक
स्वास्थ विभाग से दिया गया जवाब 13 मार्च बीएमओ शिकायत की जांच करें एवं निराकरण करें संतुष्टि पूर्वक कार्यवाही को बंद करवाएं दूसरा जवाब 20 मार्च कार्यालय पत्र क्रमांक 250/ 2023 दिनांक 25/01/ 2023 के अनुसार नोटिस दी गई इस संबंध में नोटिस का जवाब आया है जिसमें अपनी प्रसिद्धि से इलाज किए जाने का अनुरोध किया गया है तक संबंध में झोलाछाप प्रैक्टिस कर रहे हैं लोगों खिलाफ परिवारवाद की कारवाही रक्त है दिनांक 24-07-2023 के द्वारा इन शिकायत को फोर्स क्लोज हेतु अभिमत के साथ प्रस्तावित किया गया है। इनके द्वारा दिये गये अभिमत व प्रस्ताव के आधार पर शिकायत को बंद किया जा रहा है। जिसकी समस्त जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला उमरिया की होगी। ना तो कार्यालय पत्र में कोई ठोस कार्यवाही के लिए जिक्र किया गया ना हीं सीएम हेल्पलाइन में कोई उचित जानकारी दी गई ना ही नियम के विरुद्ध संचालित हो रही क्लिनिको को सील तक नहीं किया गया ना कोई क्लिनिक संचालक के ऊपर कार्रवाई आज तक की गई क्या स्वास्थ्य विभाग गहरी निंद्रा में सो रहा है या तो किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है यह तो समझ से परे है
होम्योपैथी के नाम से झोलाछाप कर रहे हैं एलोपैथी
जिले के नौरोजाबाद स्थित पांच नंबर कॉलोनी में समीर अधिकारी जो कि खुद को होम्योपैथी के डॉक्टर बताते है लेकिन वह खुद अपने निजी निवास मे एलोपैथी का दवाई और ईलाज कर रहे है खुद सीएचएमओ डॉ आर.के.मेहरा द्वारा अपनी टीम के साथ छापामार की कार्यवाही की गई थी इस कार्यवाही पर समीर अधिकारी की क्लीनिक से कई अंग्रेजी दवाई भी बरामद किया गया है जिसे सीएचएमओ ने जप्त किया था और साथ में नोटिस भी दिया जाने को कहा गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई क्लीनिक नियम के विरुद्ध संचालित है
समीर की क्लीनिक कई बार हुई सील
नौरोजाबाद में समीर अधिकारी की क्लीनिक में कई बार छापे मार कार्यवाही हों चुकी है साथ-साथ भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाई भी बरामद की जा चुकी है और साथ साथ उनकी दुकान को भी सील करने की भी कार्यवाही कि गई है लेकिन कुछ दिनों के बाद इनकी क्लीनिक खोल दी जाती है फिर यह अपने मन मुताबिक क्लीनिक नियम के विरुद्ध संचालित करने लगते है जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर उमरिया और पुलिस अधीक्षक उमरिया और सीएचएमओ उमरिया को लिखित शिकायत की गई है समीर अधिकारी की दस्तावेज के साथ क्लीनिक की उच्च लेवल जांच पड़ताल कर कार्यवाही करने की शिकायत किया गया है
5,875 Total Views