एडीजीपी डीसी सागर शहडोल के नेतृत्व में किया गया नौरोजाबाद मे फ्लैग मार्च
संदीप तिवारी:- नौरोजाबाद/ उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अर्न्तगत निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नौरोजाबाद नगर में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए व आचार संहिता के चलते पुलिस फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला।
डी.सी. सागर ने लोगों से कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव में अपनी भागीदारी जरूर निभाएं।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल झोन शहडोल डी.सी. सागर एसडीओपी पाली थाना प्रभारी नौरोज़ाबाद ने जिले के नौरोजाबाद नगर के प्रमुख चौराहा होते हुए फ्लैग मार्च निकल गया
17 नवंबर को हर मतदान केंद्र में पुलिस की टीम तैनात रहेगी शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो सके और मतदान करने जरूर जाए यह संकल्प लोगों को डीसी सागर ने दिलाया