90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा पर निशाना साधा है। पूजा ने कहा कि पीटी उषा को महिला पहलवानों के लिए आवाज उठानी चाहिए तो वे उनका विरोध कर रही हैं। पूजा का कहना है कि उन्हें ये देख कर दुख हो रहा है कि देश के टॉप रेसलर न्याय की मांग के लिए सड़क पर उतरें हैं, जबकि पीटी उषा जैसी लीजेंड उन्हें ही फटकार लगा रही हैं।
दरअसल फोगाट सिस्टर्स सहित कुछ महिला रेसलर्स ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। इसके विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर पर 6 दिनों से धरना प्रदर्शन हो रहा है।
आंदोलन से देश की छवि हो रही खराब – पीटी उषा
पीटी उषा ने इस आंदोलन को अनुशासनहीनता करार दिया था। उन्होंने कहा, ‘पहलवानों का सड़कों पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है। इससे भारत की छवि खराब हो रही है।
ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली रेसलर साक्षी मलिक ने पीटी उषा के बयान पर निराशा जाहिर करते हुए कहा- ‘पीटी उषा हमारे लिए प्रेरणा थी, उन्हें बताना होगा कि हमने कहां अनुशासनहीनता की है। लेकिन, जब किसी ने हमारी नहीं सुनी तब हम मजबूरन धरने पर बैठने को मजबूर हुए। हमारी सुनी गई होती तो हम क्यों बैठते।’
721 Total Views