Thursday, 7 November, 2024

उल्हासनगर में विठ्ठलवाड़ी पुलिस के Protection में चलता है डांसबार

क्राइम रिपोर्टर शुभम मिश्रा:

श्रीराम चौक पर रातभर चल रहे हैं अवैध डांसबार,कत्ल मारपीट से उल्हासनगर में डर का environment। 

उल्हासनगर : विधानसभा चुनाव आचार संहिता के चलते दुकानों को रात दस बजे तक बंद करने के आदेश, परंतु हफ्ते के बदले श्रीराम चौक पर सुबह चार बजे तक चल रहे हैं डांसबार। २ नवंबर २०२४ भोर ४ बजे 100 Day डांसबार से निकले कुछ लोगों ने प्रकाश राजू पाटिल नामक व्यक्ति से मारपीट कर उतारी आठ तोले सोने की चेन, परंतु विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने रिपोर्ट नहीं लिखा। 

भगवंत दहिफले 

आपको जानकार आश्चर्य होगा कि इन अवैध डांसबारों की रखवाली विठ्ठलवाड़ी पुलिस स्वयं करती है। डांसबार सारी रात चलते हैं पुलिस का वाहन वहीं खड़ा रहकर बिसलेरी पानी नाश्ता, शराब के साथ हर दिन रुपये लेकर खा पीकर मजे में रात गुजारते हैं। बतादें यह रेस्तरां वाले 6/8 महिला वेटर रखने की इजाजत लेकर 40/45 महिलाएं रखते हैं। यह महिलायें वेटर नहीं होती वे शराब व खाद्य पदार्थ नहीं परोसती बल्कि सजधज कर अश्लील इशारे व डांस करती हैं। इस तरह लेडीज़ वेटर के नामपर इन होटलों में भोर के 3/4 बजे तक शराबी इन अधनंगी महिलाओं के अंग से अंग मिलाकर उत्तेजित होकर नोट उड़ाते हैं। होटलों में काम करने वाली इन महिला वेटरों की पूरी जानकारी मनपा और एक्साइज डिपार्टमेंट के पास होनी चाहिए, हाथ या गले में परिचयपत्र होना चाहिए पर ऐसा होता नहीं। इन कमियों की जांच और कार्यवाही न करने के बदले में पुलिस और एक्साइज वाले हर महीने हप्ता लेते हैं। विठ्ठलवाड़ी पुलिस थाना इंचार्ज ए.डी.पडवल हर महीने १ लाख २५ हजार रुपये हफ्ता लेकर डांसबारों को सुबह तक चलाने की दी इजाजत देते हैं। और इसी तरह अन्य सभी अवैध धंधों से जैसे मटका जुआ, लड़कियां रखकर वेश्यावृत्ति करवाने वाले लाज इत्यादि के साथ ही किसकी एफआईआर लिखना है। किसकी नहीं लिखना है। और लिखने न लिखने के लिए कितने रुपये लेना है इस तरह से हर प्रकार की वसुली का ठेका भगवंत दहिफले ने बोली लगाकर लिया हुआ है। हर महीने भगवंत दहिफले एक तय रकम पडवल को देता है और ठेके में बची हुई रकम उसकी कमाई होती है। इसी तरह की कमाई के चलते आज दहिफले करोड़पति बन गया है। इस तरह हफ्ता वसुली के लिए पुलिस संरक्षण देती है बार ऐंड रेस्टोरेंट से बने डांसबार, जुआ और वेश्यावृत्ति व्यवसाय को। 

 15,340 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search