उमरिया पुलिस ने नौरोजाबाद क्षेत्रान्तर्गत जुआ के फड पर की रेड कार्यवाही- ग्राम मुंडा में तालाब किनारे जुआ खेल रहे 11 जुआरियों का पकड़ा गया

उमरिया पुलिस ने नौरोजाबाद क्षेत्रान्तर्गत जुआ के फड पर की रेड कार्यवाही

कार्यवाही में ग्राम मुंडा में तालाब किनारे जुआ खेल रहे 11 जुआरियों का पकड़ा गया

आरोपियो से 30,100/- रूपये नगदी, 04 मोटर सायकल, 05 मोबाइल कुल मसरूका कीमती 2,82,600/- रूपये जप्त

संदीप तिवारी:- उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाने और ठोस कार्यवाही करने के दिये गये निर्देश के पालन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया व अनु. अधि. पुलिस पाली के मार्गदर्शन में नौरोजाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम मुंडा में तालाब के किनारे रेड कार्यवाही कर 11 जुआरियों को जुआ खेलते हुये पकड़ा गया । आरोपियो से 30100/- रूपये नगदी, 04 मोटर सायकल, 05 मोबाइल कुल मसरूका कीमती 2,82,600/- रूपये जप्त आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 362 /23 धारा 13 पब्लिक गेब्लिंग एक्ट के तहत प्रकरम कायम किया जाकर विधिसंगत कार्यवाही की गई ।

कार्यवाही मे पकड़े गए आरोपी के नाम और पता

01. संजीव सोनी उम्र 48 साल निवासी ग्राम खेरटा जिला कटनी, 02. शिवराज यादव उम्र 23 साल निवासी ग्राम भरौल जिला उमरिया, 03. गुड्डू रजक उम्र 41 साल निवासी ग्राम जरहा, 04. नारायण सिंह राठौर 28 साल निवासी ग्राम जरहा, 05. बाबू उर्फ समशीर 47 साल निवासी चंदिया, 06. अनुराग असाटी 25 साल निवासी ग्राम भरौला, 07. मुन्नू चौधरी 35 साल निवासी ग्राम जरहा, 08. वीरेन्द्र द्विवेदी 40 साल निवासी ग्राम मझगवां चंदिया, 09.अखिलेश गुप्ता 35 साल निवासी ग्राम जरहा, 10. प्रभाकर सिंह 23 साल निवासी लालपुर उमरिया, 11. निलेश चौधरी उम्र 20 साल निवासी निवासी लालपुर उमरिया ।

इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नौरोजाबाद निरी. श्रीमति अरूणा द्विवेदी , उनि भूपेन्द्र पंत, सउनि दिनेश तिवारी, प्र.आर. मोहित सिंह, प्र.आर. राजेश दुबे, आर. देवेन्द्र ठाकुर, आर. कनक पाण्डेय, आर, बृजेश यादव एवं सायबर सेल से संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुंबई विश्वविद्यालय का गजब कारनामा मगध विश्वविद्यालय बिहार के नाम पर फर्जी पीएचडी से शिक्षक नियुक्ती और प्रोफेसर के पद पर पदोन्नती तक

कल्याण स्थित के.एम. अग्रवाल महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग के शिक्षक पांडे

Loading

राजधानी ट्रेन दिल्लीहून मुंबईला पोहोचली, त्यात कोणीही नेता किंवा सहावा नव्हता, त्यानंतर फुलांचे हार घालून स्वागत केले, लाडूही वाटण्यात आले.

नवी दिल्ली.  निजामुद्दीनहून निघाल्यानंतर राजधानी एक्स्प्रेस मुंबईतील सीएसएमटी स्थानकात पोहोचल्यावर तिचे जंगी

Loading

Search