उमरिया पुलिस द्वारा की गई अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही 18 प्रकरण दर्ज, 61 लीटर महुआ शराब एवं 170 पाव देशी प्लेन शराब जप्त

उमरिया पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही 18 प्रकरण दर्ज, 61 लीटर महुआ शराब एवं 170 पाव देशी प्लेन शराब जप्त

संदीप तिवारी:- उमरिया/ पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से उमरिया पुलिस द्वारा दिनांक 15.05.2023 को 34 ए आबकारी एक्ट के तहत 18 प्रकरण दर्ज कर 61 लीटर महुआ शराब एवं 170 पाव देशी प्लेन शराब जप्त की गई जिसमें क्रमश

01. थाना कोतवाली द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर 04 स्थानो पर रेड कार्यवाही कर आरोपियो के कब्जे से कुल 20 लीटर महुआ शराब एवं 25 पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त कर 04 आरोपियो के विरूद्ध 34 ए आबकारी एक्ट के तहत 04 प्रकरण कायम किया गया ।

02. थाना पाली द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर 05 स्थानो पर रेड कार्यवाही कर आरोपियो के कब्जे से कुल 20 लीटर महुआ शराब एवं 27 पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त कर 05 आरोपियो के विरूद्ध 34 ए आबकारी एक्ट के तहत 05 प्रकरण कायम किया गया ।

03. थाना नौरोजाबाद द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर 03 स्थानो पर रेड कार्यवाही कर आरोपियो के कब्जे से कुल 06 लीटर महुआ शराब एवं 37 पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त कर 03 आरोपियो के विरूद्ध 34 ए आबकारी एक्ट के तहत 03 प्रकरण कायम किया गया ।

04. थाना मानपुर द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर 03 स्थानो पर रेड कार्यवाही कर आरोपियो के कब्जे से कुल 63 पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त कर 03 आरोपियो के विरूद्ध 34 ए आबकारी एक्ट के तहत 03 प्रकरण कायम किया गया ।

05. थाना इंदवार द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर 02 स्थानो पर रेड कार्यवाही कर आरोपियो के कब्जे से कुल 08 लीटर महुआ शराब एवं 18 पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त कर 02 आरोपियो के विरूद्ध 34 ए आबकारी एक्ट के तहत 02 प्रकरण कायम किया गया ।

06. थाना चंदिया द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर 01 स्थान पर रेड कार्यवाही कर आरोपियो के कब्जे से कुल 07 लीटर महुआ शराब जप्त कर 01 आरोपियो के विरूद्ध 34 ए आबकारी एक्ट के तहत 01 प्रकरण कायम किया गया। इस प्रकार कुल 18 आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुये 34 आबकारी एक्ट के तहत18 प्रकरण कायम कर 61 लीटर महुआ शराब एवं 170 पाव (30.60 लीटर) देशी प्लेन शराब जप्त की गई ।

संदीप तिवारी खुलासा उमरिया 

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajgarh Khulasa MP:- वरिष्ठ अधिकारियों के नाक तले संचालित बिना मान्यता रजिस्ट्रेशन के ब्यावरा में चल रहा सागर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान महिला की मौत

बिना मान्यता रजिस्ट्रेशन के ब्यावरा में चल रहा सागर हॉस्पिटल में इलाज

Loading

समाज सेवक गणेश नाईक यांनाही युवा अधिकारी पद मिळाल्याने कार्यकर्त्यांमध्ये उत्साहाचे वातावरण निर्माण झाला.

क्राईम रिपोर्ट शुभम मिश्रा कल्याण समाजसेवक गणेश नाईक कल्याण यांच्या कार्याने लहानांपासून

Loading

के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण प्राचार्य Dr. अनिता मन्ना यांची पदवी बोगस डॉक्टरेट शिक्षण विभाग करनार का कारवाई?

क्राईम रिपोर्टर शुभम मिश्रा कल्याण: के .एम .अग्रवाल कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय

Loading

Search