उमरिया थाना प्रभारीयों के हुए स्थानांतरण
एक जिले से दूसरे जिलो में प्रभारियों का हुआ ट्रांसफर
संदीप तिवारी/ उमरिया:- जिले के पाली, नौरोजाबाद, उमरिया, साथी प्रभारियों के हुए ट्रांसफर मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी सूची में 673 निरीक्षकों की स्थानांतरण सूची आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानांतरित किए गए हैं जिसमे नौरोज़ाबाद थाना प्रभारी डॉ ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का तबादला सिंगरौली मे हुआ वही पाली थाना प्रभारी रामकुमार खटीक (आर.के धारिया) का अनूपपुर एवं उमरिया टीआई राघवेंद्र तिवारी का तबदला शहडोल हुआ और सुरेंद्र कुमार मरावी का अनूपपुर स्थानांतरण मध्य प्रदेश पुलिस विभाग के द्वारा किया गया
वही शहडोल जिले से उमरिया में स्थानांतरण हुआ
राजेंद्र चंद्र मिश्रा जिला उमरिया मदनलाल मरावी शिवनी से जिला उमरिया और ज्योति तिवारी महिला प्रकोष्ठ अनूपपुर से पीटीएस उमरिया इनका स्थानांतरण
हुआ है जो कि जिले से अलग-अलग थानों में पद ग्रहण होगा!