आलिया भट्ट को हाल ही में दुबई जाते हुए एयरपोर्ट पर किया गया स्पॉट !

मुंबई एयरपोर्ट पर 1 लाख 62 हजार के जॉगर पैंट में दिखीं आलिया

एयरपोर्ट पर 30 साल की आलिया भट्ट नो मेकअप लुक में नजर आईं। एयरपोर्ट लुक की बात करे तो उन्होंने ब्राउन चेक जॉगर स्टाइल ट्रैक पैंट और क्रीम टैंक टॉप पहना है, जिसे उन्होंने लाइट ब्राउन क्रॉप जैकेट और व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक हैंडबैग के साथ स्टाइल किया।

जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में आलिया एथलेटिक लुक में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने फैंस से साथ सेल्फी भी ली। हालांकि, आलिया के एयरपोर्ट लुक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।

आलिया ने एडिडास x गूची जीजी कैनवास पैंट पहना हुआ है जिसमें वह बिल्कुल स्टाइलिश लग रही हैं, इस जॉगर्स-स्टाइल वाली पैंट की कीमत 1लाख 62 हजार रुपए है। इस जॉगर को इन दोनों ब्रांड्स ने मिलकर बनाया है। इतना ही नहीं खबरों की मानें तो आलिया ने जो ब्लैक हैंडबैग लिया है उसकी कीमत करीब 2 लाख 4 हजार रुपए है। ये बैग फेमस लग्जरी ब्रांड गूची का है।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण प्राचार्य Dr. अनिता मन्ना यांची पदवी बोगस डॉक्टरेट शिक्षण विभाग करनार का कारवाई?

क्राईम रिपोर्टर शुभम मिश्रा कल्याण: के .एम .अग्रवाल कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय

Loading

Search