मुंबई एयरपोर्ट पर 1 लाख 62 हजार के जॉगर पैंट में दिखीं आलिया
एयरपोर्ट पर 30 साल की आलिया भट्ट नो मेकअप लुक में नजर आईं। एयरपोर्ट लुक की बात करे तो उन्होंने ब्राउन चेक जॉगर स्टाइल ट्रैक पैंट और क्रीम टैंक टॉप पहना है, जिसे उन्होंने लाइट ब्राउन क्रॉप जैकेट और व्हाइट स्नीकर्स और ब्लैक हैंडबैग के साथ स्टाइल किया।
जिसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में आलिया एथलेटिक लुक में नजर आईं। इस दौरान उन्होंने फैंस से साथ सेल्फी भी ली। हालांकि, आलिया के एयरपोर्ट लुक ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा।
आलिया ने एडिडास x गूची जीजी कैनवास पैंट पहना हुआ है जिसमें वह बिल्कुल स्टाइलिश लग रही हैं, इस जॉगर्स-स्टाइल वाली पैंट की कीमत 1लाख 62 हजार रुपए है। इस जॉगर को इन दोनों ब्रांड्स ने मिलकर बनाया है। इतना ही नहीं खबरों की मानें तो आलिया ने जो ब्लैक हैंडबैग लिया है उसकी कीमत करीब 2 लाख 4 हजार रुपए है। ये बैग फेमस लग्जरी ब्रांड गूची का है।
1,716 Total Views