बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया सीबीएसी पारस पब्लिक स्कूल में आर्यन साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।परीक्षा में सफलता का एक अलग ही आनंद होता है। जिसमे सफल व्यक्ति के साथ शुभचिंतकों को भी उस सफलता में भरपूर आनंद की अनुभूति होती है। ऐसा ही हुआ नगर के साहू परिवार के पुत्र सीबीएससी के कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम की घोषणा हुई, तो ज्ञात हुआ की आर्यन साहू पिता राकेश साहू, माता रिंकी साहू ने 91.8 % के साथ सफलता प्राप्त की। जिसमे शुभचिंतकों द्वारा बधाई का सिलसिला लगा रहा। जिसमे सभी ने बधाई के साथ आर्यन के उज्वल भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दी। बधाई देने वालों में बैरसिया विधायक विष्णु खत्री,पूर्व विधायक भक्तपाल सिंह राठौड़,पूर्व विधायक जोधाराम गुर्जर,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कुबेर सिंह गुर्जर, नगर पालिका अध्यक्ष्या तनुश्री कुलदीप सिंह राठौड़,मध्य प्रदेश तैलिक साहू महासभा अध्यक्ष ताराचंद साहू, महामंत्री रमेश कुमार साहू, संयुक्त सचिव वीरेंद्र साहू बैरसिया साहू समाज अध्यक्ष जितेंद्र साहू सहित अनेक लोगों ने आर्यन साहू को बधाइयां दी।