आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का कलापीपल विधानसभा के अरनिया गांव मै स्वागत समारोह रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में आइ ए खान लोकसभा प्रभारी देवास, शाजापुर जिला अध्यक्ष संदीप परमार, शाजापुर जिला सचिव एवं कालापीपल विधानसभा प्रभारी दिनेश धाकड़ जामनेर एवं शांतिलाल चंद्रवंशी एवं श्यामलाल सोनानिया एडवोकेट राकेश वर्मा राका सेठ चंद्रभान सिसोदिया, नगर अध्यक्ष सुनील जुड़वा,जिला सोशल मीडिया प्रभारी पंकज मालवीय मोहम्मद अंसार खजूरी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थितथे जिसमें लोगों को सदस्यता अभियान एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए जागरूक किया
1,351 Total Views