- आज वसुंधरा वेलफेयर फ़ाउंडेशन द्वारा संचालित वसुंधरा विशेष विद्यालय गांधी कॉलोनी गंज सीहोर में कुमारी सेजल राठौर ने अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिवस दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया सभी दिव्यांग बच्चों ने बड़ी धूम धाम से जन्मदिवस मनाया व शुभकामनाएं प्रेषित की व सेजल राठौर द्वारा सभी दिव्यांग बच्चों को खिलौने , चॉकलेट, नास्ता वितरण किया गया और विद्यालय में दिव्यांग बच्चों को पानी पीने के लिए चिल्ड वॉटर केन,डस्टबिन , गमले भेंट किये गये वसुंधरा वेलफेयर फ़ाउंडेशन परिवार कुमारी सेजल राठौर के उज्जवल भविष्य की कामना करती है ।इस मौक़े पर ब्रजेश जी पारासर , संस्था निदेशक अर्जुन सिंह जी , रचना वर्मा , सिया कुशवाहा, अनुष्का प्रजापति, कॉर्डिनेटर रवीन्द्र ठाकुर व दिव्याँग बच्चे उपस्थित रहे ।